झारखंड : हेमंत सोरेन ने कहा राज्यसभा में जीत पक्की
रांची : झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्यसभा में उनके गठबंधन की जीत पक्की है. बुधवार को एयरपोर्ट पर यह बात कही. कहा कि उनकी पार्टी का शत प्रतिशत वोट कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को ही मिलेगा. यह पूछने पर कि आपकी पार्टी पर खरीद फरोख्त सहित अन्य आरोप लग रहे हैं, […]
रांची : झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्यसभा में उनके गठबंधन की जीत पक्की है. बुधवार को एयरपोर्ट पर यह बात कही. कहा कि उनकी पार्टी का शत प्रतिशत वोट कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को ही मिलेगा. यह पूछने पर कि आपकी पार्टी पर खरीद फरोख्त सहित अन्य आरोप लग रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि यह उनकी पार्टी की भाषा नहीं है. यह सत्ता पक्ष के लोगों की है. हमलोग हमेशा आम लोगों की ही भाषा बोलते है.
उन्होंने कहा कि 2019 में होनेवाले चुनाव के लिए हमलोगों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इस सिलसिले में दिल्ली में बाबूलाल मरांडी से भी बातचीत हुई है. हमलोग सभी मिल कर विधानसभा व लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे अौर सता पक्ष को सता से बाहर कर देंगे. उन्होंने कहा कि बुधवार को आये परिणाम ने भाजपा को संकेत दे दिया है. उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है.
यूपी व बिहार का उपचुनाव 2019 की झांकी है : हेमंत सोरेन ने कहा है कि उत्तर प्रदेश और बिहार में लोकसभा के उपचुनाव में भाजपा की हार ने साबित कर दिया है कि जुमले की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकती है़ श्री सोरेन ने कहा कि यह जीत भाजपा के लिए 2019 की झांकी है़ सांप्रदायिक भावनाओं को भड़का कर जनता को एक बार भ्रमित किया जा सकता है, बार-बार नही़ं पूंजीपतियों की मदद से धन-बल के सहारे जनता को भ्रमित कर सत्ता बार-बार नहीं हासिल की जा सकती है़ जन बल के सामने धन बल कभी भी ना तो टिका है और ना ही टिकेगा़ श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड में आनेवाले दिनों में होनेवाले विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में भाजपा को ऐसे ही नतीजे के सामना करना पड़ेगा़ राज्य की जनता अहंकारी और अलोकतांत्रिक सरकार से ऊब चुकी है़