14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : फासीवाद शासन चलाने वाली भाजपा को रोकने के लिए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को देंगे समर्थन

रांची : भाकपा (माले) के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में माले, भाजपा विरोधी रुख बरकरार रखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोटिंग करेगा. पार्टी विधायक राजकुमार यादव के साथ माले कार्यालय में मौजूद जनार्दन ने कहा कि फासीवाद तरीके से शासन करने वाली भारतीय जनता पार्टी को रोकना हमारी […]

रांची : भाकपा (माले) के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में माले, भाजपा विरोधी रुख बरकरार रखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोटिंग करेगा. पार्टी विधायक राजकुमार यादव के साथ माले कार्यालय में मौजूद जनार्दन ने कहा कि फासीवाद तरीके से शासन करने वाली भारतीय जनता पार्टी को रोकना हमारी पहली प्राथमिकता है.
झारखंड में राज्यसभा का चुनाव सर्वाधिक विवादों में रहता है. खरीद-फरोख्त तथा क्रॉस वोटिंग इस चुनाव में बड़े सवाल हैं. इसलिए विपक्षी वोटों के लिए सभी पार्टियों का एक कॉमन वोटिंग एजेंट होना चाहिए, जिसे दिखा कर इन दलों के विधायक वोट करें. श्री प्रसाद ने कहा कि इस बार के चुनाव में एक के बदले दो प्रत्याशी खड़ी करके भाजपा ने खरीद-फरोख्त की राजनीति को बढ़ावा दिया है. जबकि दूसरे की जीत के लिए उसके पास वोट नहीं हैं.
उधर नगर निकाय चुनाव के लिए जदयू, आप तथा माले सहित अन्य पार्टियों को सूचीबद्ध न करने को माले ने सरकार का अपरिपक्व तथा अलोकतांत्रिक कदम बताया है. विधायक राजकुमार यादव ने भी दोहराया कि राज्यसभा चुनाव में हमारा भाजपा विरोधी रुख कायम रहेगा.
उन्होंने कहा कि राज्य में योग्य लोगों को भी राशन कार्ड न मिलना, केरोसिन व खाद्यान्न वितरण को नकदी बनाकर सब्सिडी वापस करने की फ्लॉप योजना, विभिन्न कल्याणकारी योजनाअों को समेटना तथा युवाअों को रोजगार उपलब्ध कराने में विफलता ही उप चुनावों में भाजपा की हार का कारण बना है. अगला चुनाव भी देश की जनता बनाम मोदी सरकार होगा, जिसमें जीत जनता की ही होगी.
रांची: राज्यसभा की दो सीटों के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर गुरुवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी़ किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिये़ दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में टिके है़ं भाजपा से समीर उरांव और प्रदीप सोंथालिया मैदान में हैं.
वहीं कांग्रेस ने विपक्ष के साझा प्रत्याशी के रूप में धीरज साहू को मैदान में उतारा है़ 23 मार्च को वोटिंग है. प्रत्याशी को चुनाव जीतने के लिए 27 वोट लाने होंगे़ 80 विधायक दो सीटों के लिए मतदान करेंगे़ गोमिया से विधायक रहे योगेंद्र महतो को सजा के बाद उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गयी है. विधानसभा में गोमिया की सीट खाली है़
अभी कुछ तय नहीं हुआ है, पार्टी के नेता कांग्रेस से बात करेंगे : अरूप
रांची : मासस के विधायक अरूप चटर्जी ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव को लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने फोन किया था़ मैंने उनसे कह दिया है कि सबकुछ पार्टी को तय करना है़
पार्टी के सचिव हलधर महतो और मिथिलेश सिंह कांग्रेस नेताओं से बात करेंगे़ पार्टी का जो भी निर्देश होगा, उसी के आधार पर मैं काम करूंगा़
श्री चटर्जी ने कहा कि कांग्रेस से कई मुद्दे पर बातचीत करनी है़ भावी राजनीति को लेकर भी काफी कुछ तय करना है़ आनेवाले दिनों के लिए गठबंधन से लेकर दूसरे मुद्दे पर बात होगी़ मामला केवल राज्यसभा का नहीं है़ यह तात्कालिक मसला है़ झारखंड में गोलबंदी के लिए कई एजेंडे पर बातचीत होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें