Advertisement
झारखंड : जैप-9 साहेबगंज में बहाली गड़बड़ी मामला, मंत्रियों ने की थी पैरवी
रांची : जैप-9 साहेबगंज में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों (धोबी, नाई, जलवाहक, रसोईया और झाड़ूकश) की बहाली में अनियमितता बरतने के आरोप में निलंबित समादेष्टा हरिनारायण महली ने एंटी करप्शन ब्यूरो और मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग को शिकायत पत्र भेजा है. इसमें उन्होंने मंत्रियों, विधायक और डीजीपी कार्यालय पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पत्र में लिखा […]
रांची : जैप-9 साहेबगंज में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों (धोबी, नाई, जलवाहक, रसोईया और झाड़ूकश) की बहाली में अनियमितता बरतने के आरोप में निलंबित समादेष्टा हरिनारायण महली ने एंटी करप्शन ब्यूरो और मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग को शिकायत पत्र भेजा है. इसमें उन्होंने मंत्रियों, विधायक और डीजीपी कार्यालय पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
पत्र में लिखा है कि मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, रणधीर सिंह सहित विधायक जीतू चरण राम व डीजीपी के गोपनीय कार्यालय ने अभ्यर्थियों के चयन के लिए पैरवी की थी. चयन पर्षद ने नियमानुसार और विधि सम्मत काम किया था. उनकी पैरवी के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन नहीं हुआ, तो साजिश कर दबाव और प्रभाव से चयनित लोगों के योगदान के बाद मुझे निलंबित करा दिया गया.
अब गवाहों से मेरे खिलाफ झूठा बयान दिलाया जा रहा है. बनावटी साक्ष्य बना कर कार्रवाई की जा रही है. इसलिए इसकी जांच कर मुझे आरोप से मुक्त किया जाये. हरिनारायण महली भर्ती के लिए गठित चयन पर्षद के अध्यक्ष भी थे.
2015 में हुई बहाली में कई तरह की अनियमितता के आरोप लगे थे. इन्हीं आरोपों को लेकर हरिनारायण महली को निलंबित कर दिया गया था. उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी चल रही है. फिलहाल एंटी करप्शन ब्यूरो प्रारंभिक कांड 10/16 दर्ज कर मामले की जांच कर रहा है.
हरिनारायण महली के अनुसार उसे किसने, किस फोन नंबर से किसकी पैरवी के लिए किया था फोन
रामचंद्र चंद्रवंशी (स्वास्थ्य मंत्री) : फोन संख्या 0651 – 2491887, 2491079 और मोबाइल संख्या : 9431390832 से रोल नंबर झाड़ूकश – 7360, जलवाहक – 10420, 8174 और रसोईया – 6287 के चयन के लिए किया था फोन.
रणधीर सिंह (कृषि मंत्री) : फोन संख्या 0651 – 2490167 और मोबाइल संख्या : 9631184176 से रोल नंबर जलवाहक – 1885, 1002 और झाड़ूकश – 6777 के चयन के लिए किया था फोन
एक अन्य मंत्री : फोन संख्या 0651 – 2490584 रोल नंबर से रसोईया-1579, जलवाहक – 8982 और झाड़ूकश – 9238 के चयन के लिए किया था फोन.
डीजीपी के गोपनीय कार्यालय से कई पर्ची दीगयी थी. यह डीजीपी डीके पांडेय और तत्कालीन एडीजी अजय भटनागर द्वारा दिये गये रोल नंबर थे. जैसे कि देनेवाले व्यक्ति ने बताया था.
जीतू चरण राम (कांके विधायक) : इन्होंने रोल नंबर रसोईंया -4815, जलवाहक – 2097, झाड़ूकश : 4932 के लिए पर्ची दी थी.
नोट : हरिनारायण महली के अनुसार उनके मोबाइल नंबर 8292270555
और 9934106959 पर पैरवी के लिए फोन किये गये थे
जैप-9 साहेबगंज में बहाली में गड़बड़ी का मामला
एंटी करप्शन ब्यूरो और मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग को भेजा पत्र
2015 में हुई थी बहाली के लिए परीक्षा, एसीबी कर रहा है जांच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement