रांची : दलबदल मामले में चार गवाहों ने दी गवाही, अगली सुनवाई 27 को

रांची : शुक्रवार को दलबदल मामले में भाजपा विधायक नवीन जायसवाल और गणेश गंझू की ओर से प्रस्तुत गवाहों की गवाही पूरी हुई. मामले के तीसरे आरोपी मंत्री अमर बाउरी के आठ गवाहों की बातें अगली तिथि को सुनी जायेंगी. विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि नवीन जायसवाल के छह गवाहों में से पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 8:25 AM
रांची : शुक्रवार को दलबदल मामले में भाजपा विधायक नवीन जायसवाल और गणेश गंझू की ओर से प्रस्तुत गवाहों की गवाही पूरी हुई. मामले के तीसरे आरोपी मंत्री अमर बाउरी के आठ गवाहों की बातें अगली तिथि को सुनी जायेंगी.
विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि नवीन जायसवाल के छह गवाहों में से पांच ने गवाही दे दी है. आज राजेश सिंह और राकेश सिंह की गवाही ली गयी. वहीं गणेश गंझू की तरफ से राजेंद्र प्रसाद, अजय , आदित्य ने गवाही दी. झाविमो की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता ने श्री उरांव से मामले पर रोजाना सुनवाई करने का आग्रह किया. इस पर सुनवाई की अगली तिथि 27 मार्च तय की गयी.
बेवजह हो रही है देर: झाविमो के अधिवक्ता ने कहा कि 12 फरवरी 2015 से मामले की सुनवाई हो रही है. इसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं का बयान आ रहा है, जिसमें कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा जा रहा है. पर दलबदल मामले की सुनवाई काफी धीमी गति से चल रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने 2015 में झाविमो से खेमा बदल लेनेवाले विधायकों को तीन दिनों में ही मान्यता दे दी थी. अब दलबदल मामले में अनावश्यक विलंब हो रहा है.
भाजपा नेता की विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत
राजधानी के पत्रकारों ने भाजपा विधि प्रकोष्ठ से जुड़े विनोद कुमार साहू की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से की. वह पत्रकारों पर एक पक्ष के समर्थन में खबरें देने का आरोप लगा रहे थे़ इनका कहना था कि एक दल विशेष के पक्ष में खबरें चलायी जाती है़ वह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार के साथ उलझे हुए थे़ इसका वहां मौजूद सभी पत्रकारों ने विरोध किया़
इसके बाद पत्रकारों ने श्री उरांव से इस मामले को लेकर मिलने पहुंचे़ श्री साहू पेशे से वकील भी है़ वह सुनवाई के दौरान स्पीकर के इजलास में पहुंचते रहे है़ं मौके पर पत्रकार विनोद ओझा, विनोद श्रीवास्तव, प्रशांत मिश्रा, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version