झारखंड स्टेट बार काउंसिल चुनाव : तेनुघाट में सबसे अधिक 92 % हाइकोर्ट में सबसे कम मतदान

बार काउंसिल चुनाव की मतगणना 19 मार्च से होगी : रिटर्निंग अॉफिसर रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पंचवर्षीय चुनाव के लिए 15 मार्च को वोट डाला गया. मतदान के बाद सभी कागजात बैलेट बॉक्स के साथ सील कर दिया गया. बैलेट बॉक्स शुक्रवार को देर रात तक बार काउंसिल मुख्यालय पहुंच गया. उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 8:35 AM
बार काउंसिल चुनाव की मतगणना 19 मार्च से होगी : रिटर्निंग अॉफिसर
रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पंचवर्षीय चुनाव के लिए 15 मार्च को वोट डाला गया. मतदान के बाद सभी कागजात बैलेट बॉक्स के साथ सील कर दिया गया. बैलेट बॉक्स शुक्रवार को देर रात तक बार काउंसिल मुख्यालय पहुंच गया. उसे स्ट्रांग रूम में जमा किया गया. पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पूरी हुई. चुनाव के लिए काउंसिल मुख्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 92 प्रतिशत मतदान तेनुघाट में हुआ, जबकि सबसे कम मतदान झारखंड हाइकोर्ट में हुआ.
उधर, काउंसिल मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रिटर्निंग अॉफिसर कुमार गणेश दत्त ने कहा कि चुनाव में कई निर्देश पहली बार कड़ाई से लागू किये गये. आधार या वोटर आइडी कार्ड के अलावा अन्य किसी चीज के सहयोग से अधिवक्ताओं को मतदान करने नहीं दिया गया.
मतदान केंद्र के अंदर किसी को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जाने दिया गया. सीसीटीवी कैमरे के अलावा कड़ी निगरानी के कारण चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. श्री दत्त ने बताया कि चुनाव में 100 बैलेट बॉक्स का उपयोग किया गया तथा पिछले चुनाव से अधिक इस बार दो घंटे का समय बढ़ाया गया. रिटर्निंग अॉफिसर श्री दत्त ने बताया कि 19 मार्च को दिन के 10 बजे से डोरंडा स्थित काउंसिल मुख्यालय में मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. मतगणना में विधानसभा के अधिकारी व कर्मचारियों (मतगणना के लिए विशेषज्ञ) को लगाया जायेगा. मतगणना का कार्य एक सप्ताह से अधिक तक चलने की संभावना है. 37 जिला बार एसोसिएशन कार्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया था. चुनाव के लिए 17444 वैध वोटर थे.

Next Article

Exit mobile version