देवर-भाभी आत्मदाह करने पहुंचे, पुलिस ने समझा कर भेजा
रांची : रातू रोड देवी मंडप रोड निवासी रत्नेश कुमार व शोभा देवी सीएम हाउस के पास आत्मदाह करने की चेतावनी देते हुए गोंदा थाना पहुंचे. शोभा देवी रत्नेश कुमार की भाभी है़ उन्होंने गोंदा पुलिस को बताया कि उनका 20 लाख रुपये बिल्डिंग देने के नाम पर गौतम सिंह उर्फ रोशन ने ले लिया […]
रांची : रातू रोड देवी मंडप रोड निवासी रत्नेश कुमार व शोभा देवी सीएम हाउस के पास आत्मदाह करने की चेतावनी देते हुए गोंदा थाना पहुंचे. शोभा देवी रत्नेश कुमार की भाभी है़ उन्होंने गोंदा पुलिस को बताया कि उनका 20 लाख रुपये बिल्डिंग देने के नाम पर गौतम सिंह उर्फ रोशन ने ले लिया है.
अब वह न तो बिल्डिंग दे रहा है और न ही रुपये लौटा रहा है. उन्होंने कहा कि सुखेदवनगर थाना में उन्होंने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी है, लेकिन पुलिस कुछ कर नहीं रही है़ ऐसे में उनके पास आत्मदाह करने के अलावा कोई चारा नहीं है़ मौके पर मौजूद सदर डीएसपी विकास श्रीवास्तव ने उन्हें समझाया, इसके बाद वे चले गये.