Advertisement
पार्षद के लिए 248 और डिप्टी मेयर के लिए तीन फॉर्म बिके
रांची : रांची नगर निगम चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को वार्ड पार्षद के लिए 248 फॉर्म खरीदे गये. रांची नगर निगम के मेयर पद के लिए किसी ने नामांकन फॉर्म नहीं खरीदा. वहीं, उप महापौर के लिए तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा. उप महापौर पद के लिये मुनचुन […]
रांची : रांची नगर निगम चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को वार्ड पार्षद के लिए 248 फॉर्म खरीदे गये. रांची नगर निगम के मेयर पद के लिए किसी ने नामांकन फॉर्म नहीं खरीदा. वहीं, उप महापौर के लिए तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा. उप महापौर पद के लिये मुनचुन राय, लखपति कुमार साव व रानी कुमारी ने नामांकन फॉर्म खरीदा.
उधर, जबकि, बुंडू नगर निकाय में महापौर के लिये दो, उपमहापौर के लिए एक व पार्षद के लिए पांच नामांकन पत्र खरीदे गये. नगर निगम से उप महापौर पद के प्रत्याशी मुनचुन राय के प्रतिनिधि कुमार अभिषेक ने नामांकन फॉर्म खरीदा. फार्म खरीदने व जमा करने में महिला प्रत्याशी ने बाजी मारी. पहले दिन सुबह 11 बजे वार्ड 4 से वार्ड पार्षद के लिए प्रियंका घोष ने नामांकन फॉर्म खरीदा.
वार्ड नंबर-16 से 20 तक के कमरे में सबसे अधिक भीड़ : वार्ड नंबर-9 से अब तक किसी प्रत्याशी ने नामांकन फॉर्म नहीं खरीदा. सबसे अधिक भीड़ वार्ड नंबर-16 से 20 में देखी गयी. भीड़ ज्यादा होता देख निर्वाची पदाधिकारी विनोद प्रजापति ने सभी प्रत्याशियों को लाइन में लगवाया उसके बाद नामांकन फॉर्म दिया.
नामांकन प्रक्रिया के लिए समाहरणालय के ब्लॉक ए व बी में 12 कमरे बनाये गये हैं. ब्लॉक बी के कमरा नंबर-214 में मेयर पद का नामांकन पत्र भरा जायेगा. वहीं, डिप्टी मेयर व पार्षदों के लिए ब्लॉक में नामांकन लिये जायेंगे. नामांकन व नामांकन फॉर्म खरीदने की प्रक्रिया दिन के 11 बजे से तीन बजे तक चला. कई प्रत्याशी निर्धारित से समय से पहले ही पहुंच गये थे. वैसी स्थिति में प्रत्याशियों को नामांकन फॉर्म के लिए इंतजार भी करना पड़ा. 11 बजते ही नामांकन फॉर्म दिये जाने की प्रक्रिया शुरू हुई.
कुल 34 नगर निकायों में सिर्फ एक नामांकन
रांची : राज्य में 16 अप्रैल को होने वाले नगर निकाय चुनावों के लिए 16 मार्च से 22 मार्च तक नामांकन होना है. इधर, पहले दिन शुक्रवार को 34 नगर निकायों में से सिर्फ रांची नगर निगम में वार्ड पार्षद पद के लिए एक नामांकन हुआ है.
राज्य निर्वाचन आयोग के नियंत्रण कक्ष से मिली सूचना के मुताबिक 16 मार्च को अौर कहीं नामांकन नहीं हुआ है. गौरतलब है कि महापौर तथा उप महापौर का चुनाव दलीय आधार पर होना है. हालांकि, स्वतंत्र उम्मीदवार भी इन पदों के लिए नामांकन कर सकते हैं. वार्ड पार्षद का चुनाव गैर दलीय आधार पर होना है. इधर, विभिन्न दलों ने महापौर तथा उप महापौर पद के लिए अपने उम्मीदवार तय कर लिये हैं. यहां नामांकन तथा निकाय चुनाव संबंधी विभिन्न तिथियों का उल्लेख है.
नामांकन की तारीख : 16 से 22 मार्च (दिन के 11 बजे से तीन बजे तक)
नामांकन फॉर्म की जांच : 23 मार्च
नाम वापस लेने की तिथि : 27 मार्च
चुनाव चिह्न जारी होंगे : 28 मार्च
नगर निकाय चुनाव : 16 अप्रैल (दिन के सात बजे से शाम पांच बजे तक)
मतगणना : 20 अप्रैल
निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी : 21 अप्रैल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement