रांची: बोड़ेया-कांके रोड के चौड़ीकरण का काम करा रहे संवेदक अजय भगत और कंपनी को काली सूची में डाल दी गयी है. कंपनी तय समय पर काम नहीं कर सकी. कंपनी करीब पांच किमी सड़क का निर्माण करा रही थी. इस सड़क का निर्माण 19 जून 2013 को पूरा करना था.
छह माह बाद भी काम नहीं पूरा होने की शिकायत कई लोगों ने पथ निर्माण विभाग से की थी. विभाग से श्री भगत और कंपनी ने मार्च तक काम पूरा करने का समय मांगा था. मार्च माह में काम में तेजी भी आयी. लेकिन, अप्रैल आते ही काम बंद हो गया.
यह सड़क निर्माण करीब सवा चार करोड़ रुपये की लागत से होना था. विभाग के जूनियर इंजीनियर बी. उरांव ने बताया कि बार-बार शिकायतें मिल रही थी. समय भी बढ़ाया गया. इसके बाद भी समय पर काम पूरा नहीं हो पाया. इस कारण अजय भगत की कंपनी को काली सूची में डाल दी गयी है. अब कंपनी इस नाम से राज्य में ठेका नहीं ले सकती है.