10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा कारागार से रिम्स लाये जा सकते हैं लालू प्रसाद यादव : टीवी रिपोर्ट

रांची : बिरसा कारागर में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रिम्स लाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि जेल में उनकी तबीयत खराब हो गयी है. टीवी चैनलों में आ रही खबर के मुताबिक लालू यादव का स्वास्थ्य गिर गया है. वहीं आज सीबीआई के विशेष अदालत में चारा घोटाले के […]

रांची : बिरसा कारागर में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रिम्स लाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि जेल में उनकी तबीयत खराब हो गयी है. टीवी चैनलों में आ रही खबर के मुताबिक लालू यादव का स्वास्थ्य गिर गया है. वहीं आज सीबीआई के विशेष अदालत में चारा घोटाले के चौथे मामले को लेकर फैसला आनेवाला था. लेकिन सीबीआई के विशेष अदालत के जज शिवपाल सिंह दो दिनों की ट्रेनिंग में चले गये हैं. इसलिए फैसला सोमवार को आयेगा.

दुमका कोषागार मामले की सुनवाई 5 मार्च को ही पूरी हो गयी थी. बता दें कि अब तक तीन मामलों में सजा सुनाया जा चुका है. इनमें चाईबासा मामले में पांच साल, देवघर मामले में साढ़े तीन साल और चाईबासा के ही एक अन्य मामले में पांच साल की सजा सुनायी जा चुकी है. उनपर 10 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. लालू यादव फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.
लालू यादव पर दुमका कोषागार (ट्रेजरी) से 3 करोड़ 11 लाख की अवैध निकासी का आरोप है. लालू यादव ने चारा घोटाले के इस मामले में बिहार के तत्कालीन महालेखा परीक्षक, उपमहालेखा परीक्षक तथा महालेखाकार कार्यालय के निदेशक पर भी संलिप्तता का मुकदमा चलाने की मांग की थी. अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 319 के तहत लालू ने इन तीनों को भी नोटिस जारी कर इस मामले में सह अभियुक्त बनाने का अनुरोध किया था.
चारा घोटाले के आरसी 38ए/96 मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने लालू प्रसाद की याचिका स्वीकार कर ली. साथ ही महालेखाकार कार्यालय के अधिकारी पीके मुखोपाध्याय, बीएन झा और प्रमोद कुमार को चारा घोटाले में आरोपी बनाने के लिए नोटिस जारी किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें