रांची: प्रभात खबर के पाठकों द्वारा भेजे गये कूपनों का लकी ड्रा शुक्रवार को प्रभात खबर सभागार में निकाला गया. इसमें झारखंड के रांची, जमशेदपुर, देवघर एवं धनबाद संस्करण के विजयी पाठकों को पुरस्कृत किया गया. लकी ड्रा में विजेताओं के भाग्य का फैसला आइएमए के राज्य सचिव डॉ शेखर चौधरी काजल, ब्रदर्स एकेडमी के निदेशक शिवेंदु शेखर एवं प्लानेट फैशन के मदन कुजारा ने किया.
ड्रा में पाठकों के हजारों कूपन शामिल थे, जिसका चयन मुख्य अतिथियों ने ड्रा के माध्यम से किया. गौरतलब है कि प्रभात खबर के चारों संस्करण के ग्रामीण क्षेत्र (सिटी को छोड़कर) में यह योजना एक नवंबर 2013 से फरवरी 2014 के बीच शुरू की गयी थी. इस योजना में 90 कूपन छापे गये थे, जिसमें पाठकों को 75 कूपन भेजने थे.
मौके पर कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता मौजूद थे. लकी ड्रा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विजेताओं की सूची प्रकाशित की जा रही है, अन्य विजेताओं की सूची जल्द ही प्रकाशित की जायेगी. इसके लिए प्रभात खबर पढ़ते रहें.