आठ माह में सिर्फ एक फार्मासिस्ट निबंधित

रांची: पिछले आठ महीने में सिर्फ एक हजार फार्मासिस्टों ने निबंधन कराया है. इनमें ज्यादातर हाल के दिनों में फार्मासिस्ट बने युवा शामिल हैं. राज्य औषधि नियंत्रक कार्यालय ने फार्मासिस्टों का निबंधन अनिवार्य किया है. हर माह की 20 व 30 तारीख (अवकाश होने पर अगले दिन) को नामकुम आरसीएच परिसर स्थित कार्यालय में रजिस्ट्रेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2014 7:46 AM

रांची: पिछले आठ महीने में सिर्फ एक हजार फार्मासिस्टों ने निबंधन कराया है. इनमें ज्यादातर हाल के दिनों में फार्मासिस्ट बने युवा शामिल हैं. राज्य औषधि नियंत्रक कार्यालय ने फार्मासिस्टों का निबंधन अनिवार्य किया है.

हर माह की 20 व 30 तारीख (अवकाश होने पर अगले दिन) को नामकुम आरसीएच परिसर स्थित कार्यालय में रजिस्ट्रेशन किया जाता है.

यह प्रक्रिया आठ माह से चल रही है. राज्य में करीब 13 हजार दवा दुकान हैं. ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के मुताबिक दवा दुकान में फार्मासिस्ट जरूरी है. इस तरह फार्मासिस्टों की संख्या 13 हजार होनी चाहिए. यह शिकायत रही है कि दवा दुकानों में फार्मासिस्ट नहीं होते. सिर्फ दुकान खोलते वक्त किसी फार्मासिस्ट का प्रमाण पत्र उपयोग में लाया जाता रहा है. सरकार ने बाद में प्रमाण पत्र के साथ फार्मासिस्ट की फोटो लगाना भी अनिवार्य कर दिया था.

निबंधन में कोई परेशानी नहीं है. अब तक करीब एक हजार निबंधन हुआ है. दवा व्यवसाय में कई थोक दुकानदार भी हैं, जहां फार्मासिस्ट की जरूरत नहीं है. निबंधन की प्रक्रिया चलती रहेगी. डॉ ओपी मुसद्दी

राज्य औषधि नियंत्रक (अभी निलंबित)

Next Article

Exit mobile version