रिम्स: मिले टिटनेस के वायरस पांच दिन टल गये ऑपरेशन

रांची: रिम्स के सजर्री विभाग में अगले पांच दिन में 40 ऑपरेशन नहीं होंगे, क्योंकि सजर्री विभाग के सभी ओटी बंद कर दिये गये हैं. शुक्रवार को तीन ओटी में टिटनेस के वायरस मिले हैं. ऑपरेशन नहीं होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. ज्ञात हो कि ओटी नंबर तीन में टिटनेस के वायरस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2014 7:47 AM

रांची: रिम्स के सजर्री विभाग में अगले पांच दिन में 40 ऑपरेशन नहीं होंगे, क्योंकि सजर्री विभाग के सभी ओटी बंद कर दिये गये हैं. शुक्रवार को तीन ओटी में टिटनेस के वायरस मिले हैं. ऑपरेशन नहीं होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. ज्ञात हो कि ओटी नंबर तीन में टिटनेस के वायरस सबसे पहले मिले, इसके बाद अन्य चारों ओटी का स्वॉब टेस्ट कराया गया, जिसमें टिटनेस वायरस होने की पुष्टि हुई.

रोज 20 मेजर ऑपरेशन

रिम्स के सजर्री विभाग में हर दिन 20 से ज्यादा मेजर ऑपरेशन किये जाते हैं. तीन यूनिट इंचार्ज के निर्देशन में एसओटी में ये ऑपरेशन किये जाते हैं. एक यूनिट इंचार्ज करीब पांच ऑपरेशन हर दिन करते हैं.

इंचार्ज ने किया मना

सजर्री विभाग के विभागाध्यक्षों की बैठक शुक्रवार को हुई, बैठक में सभी यूनिट इंचार्ज से पूछा गया कि गरीब मरीजों के हित में ऑपरेशन किया जाये या नहीं. इस मुद्दे पर सभी यूनिट इंचार्ज ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया.

मंगलवार से ऑपरेशन

सजर्री विभाग के ओटी को टिटनेस मुक्त करने का काम सोमवार तक होने की संभावना है. शनिवार को सभी ओटी का फ्यूमिगेशन किया जायेगा. सोमवार को पुन: ओटी में स्वॉब की जांच की जायेगी. अगर जांच में सब कुछ ठीक पाया गया, तो मंगलवार से ऑपरेशन शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version