अनुराग गुप्ता को तत्काल निलंबित कर एफआइआर करे सरकार : हेमंत सोरेन

संवैधानिक संस्थाओं के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है राज्य सरकार रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले राज्यसभा चुनाव में रघुवर सरकार ने गुंडागर्दी की थी. शक्ति का दुरुपयोग किया. सरकार चुनाव को बपौती समझ रही है. निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया कराने में कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है. प्रेस कांफ्रेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2018 1:03 AM

संवैधानिक संस्थाओं के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है राज्य सरकार

रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले राज्यसभा चुनाव में रघुवर सरकार ने गुंडागर्दी की थी. शक्ति का दुरुपयोग किया. सरकार चुनाव को बपौती समझ रही है. निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया कराने में कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है. प्रेस कांफ्रेंस कर श्री सोरेन ने कहा : चुनाव आयोग ने आइपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को राज्यसभा चुनाव में गड़बड़ी के मामले में प्रथमदृष्टया दोषी पाया था. सात महीने पूर्व आयोग ने उन पर कार्रवाई का आदेश भी दिया था. परंतु, झारखंड में संवैधानिक संकट की स्थिति है.
राज्य सरकार संवैधानिक संस्थाओं के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है. प्रपंच रच रही है. हम अनुराग गुप्ता को तत्काल निलंबित करते हुए एफआइआर दर्ज कराने की मांग करते हैं. उन पर विभागीय कार्यवाही होनी चाहिए. उनको बर्खास्त किया जाना चाहिए. श्री सोरेन ने कहा कि मामले में उन्होंने रांची के एसएसपी को पत्र लिखा है. इसी वर्ष 17 मार्च को रांची के एसटी, एससी थाना में श्री गुप्ता पर दर्ज कराये गये मामले की जानकारी मांगी है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में विपक्ष एकजुट है. आंकड़ों का गणित विपक्ष के पक्ष में है. विपक्षी एकता पर कोई संकट नहीं है. सभी विधायक संयुक्त प्रत्याशी को वोट करेंगे.
निकाय चुनाव में धन और बल लगा रही है सरकार
श्री सोरेन ने कहा कि सरकार धन और बल के सहारे राजनीति में पैठ बनाने का प्रयास कर रही है. नगर निकायों के चुनाव में भाजपा और उसके नेताओं के पोस्टर और बैनर से पूरे राज्य को पाट दिया गया है. एलइडी स्क्रीन और एलइडी वैन गांव-गांव में घुमा कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग को मामले में तुरंत संज्ञान लेना चाहिए. सभी सरकारी बैनर और पोस्टर हटाये जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि जल्द ही झामुमो निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा करेगा.

Next Article

Exit mobile version