भाजपा के लिए सबसे पहले राष्ट्र, फिर पार्टी

लोकतंत्र में व्यक्ति से ज्यादा दल महत्वपूर्ण होता है : रामलाल रांची : भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने कहा कि भाजपा की पहचान जनसंघ के समय से ही राष्ट्रवाद सिद्धांत अपनाने वाले दल के रूप में रही है. हमारे लिए देश पहले, दल दूसरे और व्यक्ति अंतिम स्थान पर आता है. वहीं कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2018 1:04 AM

लोकतंत्र में व्यक्ति से ज्यादा दल महत्वपूर्ण होता है : रामलाल

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने कहा कि भाजपा की पहचान जनसंघ के समय से ही राष्ट्रवाद सिद्धांत अपनाने वाले दल के रूप में रही है. हमारे लिए देश पहले, दल दूसरे और व्यक्ति अंतिम स्थान पर आता है. वहीं कुछ दलों के लिए स्थिति उलट है. उनके लिए व्यक्ति सबसे पहले, फिर दल आता है. समय बचा तो देश के लिए कुछ किया जायेगा, ऐसी सोच रहती है.
भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से काम करती है. लोकतंत्र में व्यक्ति से ज्यादा दल महत्वपूर्ण है. कांग्रेस जहां फैमिली पार्टी है, वहीं भाजपा फैमिलियर पार्टी है. हमारी सरकार जहां-जहां हैं, वहां अपेक्षाकृत ज्यादा शांति है. विरोधी दलों का काम है आलोचना करना. लेकिन आजकल देश में भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है. रामलाल शनिवार को वन विभाग के पलाश सभागार में भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ व शिक्षा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित बुद्धिजीवियों की विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे.
मोदी देश के लिए एसेट हैं
रामलाल ने कहा कि वाजपेयी के नेतृत्ववाली सरकार ने सरकारों में मंत्रिमंडल की सीमा निर्धारित की थी. यह बड़ा प्रशासनिक सुधार था. 2014 से पहले सरकार, मंत्री पर हर दिन घोटाले उजागर होते थे. चार साल के बाद भी वर्तमान सरकार के ऊपर घोटाले का कोई आरोप नहीं है. वह देश के लिए एसेट हैं.
लोकसभा व विधानसभा का चुनाव एक साथ कराने का हो रहा है प्रयास : उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा व विधानसभा का चुनाव एक साथ कराने का प्रयास कर रही है. ऐसा होने से देश के खर्च में काफी बचत होगी. स्थिरता आयेगी. इसको लेकर वातावरण बनाया जा रहा है. निर्वाचन आयोग से भी आग्रह किया गया है. अगर सभी दलों का मन बना, तो रास्ता निकल जायेगा. रामलाल ने कहा कि नार्थ-ईस्ट में पहली बार वहां की लोगों ने सरकार पर भरोसा जताया है. यहां के लोगों को लगा कि केंद्र सरकार उनकी चिंता करती है.
सांसदों व कोर कमेटी के साथ की मंत्रणा : रामलाल ने शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी के सांसदों, कोर कमेटी और प्रवक्ताओं की टीम के साथ अलग-अलग बैठक की. सांसदों को मिशन 2019 की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया. ब्लॉक व विधानसभा वार सम्मेलन कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाये. इधर, प्रवक्ताओं की बैठक में सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी.
कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत कमेटी के सदस्य मौजूद थे. तीन दिवसीय प्रवास के बाद रामलाल शनिवार को रात में दिल्ली रवाना हो गये.
भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए शोषितों का करना होगा विकास : रघुवर
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश में 60 साल से ज्यादा शासन करनेवाली पार्टी काफी समस्याएं छोड़ गयी हैं. आजादी के इतने सालों के बाद भी गांव में बिजली, आधारभूत सरंचना, सिंचाई की सुविधा नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत कर बड़ा कदम उठाया. वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और स्वामी विवेकानंद के भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करना शुरू किया है.
चार साल की सरकार के दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत कर देशभर की महिलाओं को शौचालय की सौगात दी. उज्जवला योजना के रूप में महिलाओं और बच्चों को धुआंजनित बीमारियों से बचाने का अभियान शुरू किया है. झारखंड पहला राज्य है, जहां एलपीजी कनेक्शन के साथ चूल्हा फ्री दिया जा रहा है. अब तक 12 लाख परिवारों को इसका लाभ मिल चुका है. अगले दो माह में और 15 लाख परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. किसानों के लिए किसान फसल बीमा योजना, युवाओं के लिए स्टैंडअप, स्टार्टअप, मुद्रा लोन योजना आदि की शुरुआत की गयी.
विकास विरोधी शक्तियों को करें बेनकाब : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास कर रहा है. इसके कारण विकास विरोधी शक्तियां छटपटा रही हैं. आज देश में एक ओर राष्ट्रवाद है, तो दूसरी और राष्ट्र विरोधी शक्तियां हैं. केंद्र सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दिये अंत्योदय के मंत्र के साथ सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक संकल्प से सिद्धि का लक्ष्य रखा गया है.
हमारा संकल्प है कि देश में कोई बेघर, बे-दवा, बे-शिक्षा व बेरोजगार न रहे. विकास विरोधी शक्तियां केवल मोदी हटाओ और भाजपा हटाओ के नारे के साथ एकजुट हो रही हैं. ऐसी शक्तियों को पहचान कर उन्हें बेनकाब करने की जिम्मेवारी समाज के हर तबके की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि पार्टी जनता को किये गये वायदे के अनुरूप काम कर रही है. गोष्ठी का संचालन भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुनील कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन सत्येंद्र मल्लिक ने किया. मौके पर विधायक नवीन जायसवाल,, मनोज कुमार गुप्ता व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version