झारखंड राज्यसभा चुनाव : विधायक हो रहे हैं आउट ऑफ रेंज, यूपीए खेमा में है़ सबसे ज्यादा खलबली

रांची : राज्यसभा चुनाव को लेकर झारखंड की राजनीति गर्म है़ चुनावी मैदान में तीन प्रत्याशी है़ं एनडीए से समीर उरांव और प्रदीप सोंथालिया और यूपीए से पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू मैदान में हैं. 23 मार्च को राज्यसभा की दो सीटों के लिए वोटिंग है. चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2018 5:48 AM
रांची : राज्यसभा चुनाव को लेकर झारखंड की राजनीति गर्म है़ चुनावी मैदान में तीन प्रत्याशी है़ं एनडीए से समीर उरांव और प्रदीप सोंथालिया और यूपीए से पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू मैदान में हैं. 23 मार्च को राज्यसभा की दो सीटों के लिए वोटिंग है. चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सरगर्मी होती जा रही है.
विधायकों (सभी नहीं) ने भी अपना भाव बढ़ाया है़ यूपीए खेमा में सबसे ज्यादा खलबली है़विधायक आउट ऑफ रेंज हो रहे हैं. यूपीए के पांच से सात विधायकों पर सबकी नजर है़ खेल यहीं से होना है़ राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि कुछ विधायकों से एक प्रत्याशी ने संपर्क साधना चाहा़ पार्टी के आला नेता से भी संपर्क किया है, लेकिन माननीय से बात नहीं हो पा रही है. विधायकों ने प्रत्याशी का टेंशन बढ़ाया है़
पिछले राज्यसभा चुनाव में उलट-फेर वाले विधायकों को लेकर भी अंदर खाने चर्चा है़ मुख्य विपक्षी पार्टी के तीन विधायक को लेकर तरह-तरह की चर्चा है़ उसमें एक विधायक पिछले चुनाव में वोटिंग करने नहीं आ आये थे़ वहीं कांग्रेस के दो विधायकों ने भी टेंशन बढ़ा रखा है़ झाविमो के एक विधायक को लेकर भी सवाल उठाये जा रहे है़ं
बाबूलाल से मिले धीरज विधायकों से कर रहे संपर्क
राज्यसभा के लिए कांग्रेस से विपक्ष के साझा उम्मीदवार धीरज प्रसाद साहू ने रविवार को झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की़
इस दौरान राज्यसभा चुनाव के बाबत चर्चा की़ श्री मरांडी ने कहा कि उनकी पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि विपक्ष के साझा प्रत्याशी को समर्थन दिया जायेेगा़ उनकी पार्टी के दोनों विधायक वोट करेंगे़ श्री साहू विपक्ष के विधायकों से व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क कर रहे है़ं

Next Article

Exit mobile version