झारखंड : कुर्मी व तेली को आदिवासी बनाने के खिलाफ महारैली 26 अप्रैल को

रांची : कुर्मी व तेली जाति को आदिवासी बनाने के खिलाफ विभिन्न आदिवासी संगठनों की महारैली 26 अप्रैल को मोरहाबादी मैदान में होगी. इसे लेकर संगम गार्डेन मोरहाबादी में बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि 21 मार्च को आदिवासी जाति बचाओ रथ निकाला जायेगा, जो ग्रामीण व शहरी इलाकों में प्रचार करेगा़ 23 मार्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2018 5:58 AM
रांची : कुर्मी व तेली जाति को आदिवासी बनाने के खिलाफ विभिन्न आदिवासी संगठनों की महारैली 26 अप्रैल को मोरहाबादी मैदान में होगी. इसे लेकर संगम गार्डेन मोरहाबादी में बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि 21 मार्च को आदिवासी जाति बचाओ रथ निकाला जायेगा, जो ग्रामीण व शहरी इलाकों में प्रचार करेगा़
23 मार्च को आदिवासी संगठनों की बैठक मोरहाबादी में होगी़ 24 को लोहरदगा जिला की सभी जाति के प्रतिनिधियों की बैठक झाखरा कुंबा में रखी गयी है़ 25 को संथाल समुदाय के सामाजिक संगठनों की बैठक घाटशिला में होगी़ 28 को हो समुदाय व मानकी मुंडा द्वारा चाईबासा में रैली की जायेगी़
32 आदिवासी जाति रक्षा समन्वय समिति के संयोजक पूर्व विधायक देवकुमार धान ने कहा कि रांची, लोहरदगा, लातेहार, गुमला, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम व चाईबासा जिला के प्रत्येक प्रखंड में सभी जाति व संगठनों को मिला कर कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी अपने क्षेत्र में लोगों को महारैली के प्रति जागरूक करेगी़ आदिवासी स्वयंसेवक तैयार किये जा रहे हैं, जो आदिवासियत की रक्षा के लिए लड़ेंगे़
रांची नगर निगम के सभी वार्ड में कमेटियों का गठन किया जा रहा है़
लोगों से कहा गया कि भाजपा, झामुमो, आजसू पार्टी, जेवीएम व कांग्रेस पार्टी का विरोध करें और इनके पदाधिकारियों, विधायक, मंत्री, सांसदों को अपने गांव में घुसने न दे़ं इस अवसर पर नारायण उरांव, बुधवा उरांव, छेदी मुंडा, बिरसा उरांव, अजय कच्छप, राजेंद्र उरांव, अजीत उरांव सहित 32 आदिवासी जाति रक्षा समन्वय समित, आदिवासी सरना महासभा, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा व विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version