झारखंड : ऑडिट से मामला हुआ उजागर, कार व बाइक पर ढो दिये गरीबों के लिए आवंटित 126 मीट्रिक टन चावल

II विवेक चंद्र II रांची : पूर्वी सिंहभूम में गरीबों के लिए आवंटित 126.45 मीट्रिक टन चावल मोटरसाइकिल और कार से ढोये गये. महालेखाकार (एजी) ने खाद्यान्न की ढुलाई के ऑडिट से मामला उजागर हुआ. वित्तीय वर्ष 2011-16 की अवधि के परफॉरमेंस ऑडिट के लिए ऑडिट टीम को सिर्फ वर्ष 2012-13 में की गयी ढुलाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2018 6:31 AM
II विवेक चंद्र II
रांची : पूर्वी सिंहभूम में गरीबों के लिए आवंटित 126.45 मीट्रिक टन चावल मोटरसाइकिल और कार से ढोये गये. महालेखाकार (एजी) ने खाद्यान्न की ढुलाई के ऑडिट से मामला उजागर हुआ. वित्तीय वर्ष 2011-16 की अवधि के परफॉरमेंस ऑडिट के लिए ऑडिट टीम को सिर्फ वर्ष 2012-13 में की गयी ढुलाई से संबंधित ब्योरा दिया गया.
इसकी जांच के दौरान आॅडिट टीम ने पाया कि पूर्वी सिंहभूम में चावल की ढुलाई में बड़ी गड़बड़ी की गयी है. कुल पांच राशन डीलरों ने मिल कर एक टोयोटा कार, एक आइ 10 कार और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल से 126.45 मीट्रिक टन चावल की ढुलाई की है.
कालाबाजारी की आशंका : ढुलाई के इस तरीके को देखते हुए एजी ने अपनी रिपोर्ट में बीपीएल के लिए आवंटित चावल की कालाबाजारी किये जाने की आशंका जतायी है. एजी द्वारा मामले की रिपोर्ट सरकार को सौंपे जाने के बाद सरकार ने इस मामले की जांच कराने की बात कही है.
साथ ही डोर स्टेप डिलिवरी के दौरान ढुलाई से संबंधित गड़बड़ी की जांच करने और दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. हालांंकि, अब तक सरकार के स्तर से इस मामले में किसी तरह की जांच नहीं की गयी है और न ही किसी के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है.
डीलर का नाम चावल गाड़ी गाड़ी
(क्विंटल में) नंबर का प्रकार
अरुण कुमार गुप्ता, घाटशिला 23.45 JH05G5464 टोयोटा कार
रेडरोस एम मंडल, गोपालपुर 12.60 JH05AS1541 आइ10 कार
अशोत शीट, घाटशिला 09.49 JH05G5464 टोयोटा कार
जन जलयान एम मंडल, गालूडीह 18.30 JH05G5464 टोयोटा कार
अरुण कुमार गुप्ता, गालूडीह 15.40 JH05G5464 टोयोटा कार
रेडरोस एम मंडल, गोपालपुर 10.85 JH05AS1541 आइ10 कार
अशोत शीट, घाटशिला 08.75 JH05G5464 टोयोटा कार
जन जलयान एम मंडल, गालूडीह 08.75 JH05G5464 टोयोटा कार
कांतिचरण महतो, धालभूमगढ़ 14.00 JH05AB0529 पैशन प्रो बाइक
कांति चरण महतो, धालभूमगढ़ 04.90 JH05AB0529 पैशन प्रो बाइक

Next Article

Exit mobile version