रांची : निकाय चुनाव को लेकर उड़नदस्ता का हुआ गठन

रांची : नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी जिलों में उड़नदस्ता का गठन किया जायेगा. वोट के लिए नकद, शराब या अन्य किसी वस्तु के वितरण से संबंधित किसी तरह की शिकायत मिलने पर उड़नदस्ता तुरंत संबंधित स्थान पर पहुंचेगा. साक्ष्य इकट्ठा करेगा. रिश्वत की वस्तुएं जब्त करेगा. व्यक्तियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2018 8:42 AM
रांची : नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी जिलों में उड़नदस्ता का गठन किया जायेगा. वोट के लिए नकद, शराब या अन्य किसी वस्तु के वितरण से संबंधित किसी तरह की शिकायत मिलने पर उड़नदस्ता तुरंत संबंधित स्थान पर पहुंचेगा. साक्ष्य इकट्ठा करेगा. रिश्वत की वस्तुएं जब्त करेगा. व्यक्तियों और गवाहों के बयान रिकाॅर्ड करेगा. इसके बाद दस्ते द्वारा निर्वाची पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट की जायेगी. निर्वाची पदाधिकारी रिश्वत देने और लेने वाले के खिलाफ एफआइआर दर्ज करेगा.
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को उड़नदस्ता गठित करने का आदेश दिया है. उड़नदस्ता निकाय चुनाव संपन्न होने तक काम करेगा. उड़नदस्ता में लाउडस्पीकर भी लगा होगा. लाउडस्पीकर क माध्यम से लोगों से वोट के लिए किसी भी तरह की रिश्वत नहीं लेने का आग्रह करते हुए घोषणा की जायेगी कि पकड़े जाने पर रिश्वत देनेवाले व लेनेवाले पर भी कार्रवाई की जायेगी.
वीडियो निगरानी दल भी रखेगा नजर : चुनाव के दौरान वीडियो निगरानी दल की नजर भी गतिविधियों पर होगी. यह दल वाहनों, घटनाओं, पोस्टरों और कट-आउट की वीडियोग्राफी करेगा. प्रत्याशियों के भाषण व सभास्थल पर चल रही घटनाओं को भी रिकाॅर्ड करेगा.
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान होनेवाली सभी सार्वजनिक रैलियों, जुलूस आदि का वीडियो निगरानी दल से रिकाॅर्डिंग कराने का निर्देश दिया है. रिकार्डिंग के माध्यम से यह पता लगाया जायेगा कि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version