हर यूनिट इंचार्ज को मिलेंगे आइसीयू के छह-छह बेड

नयी व्यवस्था. रिम्स प्रबंधन ने किया फैसला रांची : रिम्स के मेडिसिन आइसीयू में अब मरीजों को बेड की किल्लत नहीं होगी. मेडिसिन विभाग ने सभी यूनिट इंचार्ज को छह-छह बेड आवंटित कर दिया है. यूनिट इंचार्ज छह से ज्यादा मरीजों को अपनी ओपीडी से आइसीयू में नहीं भर्ती कर पायेंगे. अगर उनके ओपीडी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2018 8:44 AM
नयी व्यवस्था. रिम्स प्रबंधन ने किया फैसला
रांची : रिम्स के मेडिसिन आइसीयू में अब मरीजों को बेड की किल्लत नहीं होगी. मेडिसिन विभाग ने सभी यूनिट इंचार्ज को छह-छह बेड आवंटित कर दिया है. यूनिट इंचार्ज छह से ज्यादा मरीजों को अपनी ओपीडी से आइसीयू में नहीं भर्ती कर पायेंगे. अगर उनके ओपीडी में छह गंभीर मरीज नहीं मिले, तो अगले दिन जिस डॉक्टर की ओपीडी होगी, उनको बेड मिल जायेगा. लेकिन, डॉक्टर साहब ने जिस यूनिट इंचार्ज के आइसीयू बेड का उपयोग किया है, उसको उनकी अगली ओपीडी से पहले बेड खाली करा देना होगा
.
आइसीयू में नयी व्यवस्था लागू हाेने से पहले यूनिट इंचार्ज जितनी चाहे, उतनी आइसीयू के बेड का उपयोग करता था. इससे अन्य यूनिट इंचार्ज को गंभीर मरीजों को आइसीयू में भर्ती करने में परेशानी होती थी. बेड खाली होने का इंतजार करना पड़ता था. कई बार आइसीयू में नहीं भर्ती होने वाले मरीज भी आइसीयू में भर्ती रहते थे.
आइसीयू के उपकरणों को ठीक कराने का निर्देश
रिम्स प्रबंधन ने मेडिसिन आइसीयू में खराब मल्टी पारा मॉनिटर और वेंटिलेटर को ठीक करने का निर्देश दिया है. मशीन को ठीक करने के लिए एजेंसी को खराब उपकरणों की सूची दे दी गयी है. उपकरणों को ठीक करने की जिम्मेदारी एनएचएम की है, इसलिए निदेशक डाॅ आरके श्रीवास्तव ने सोमवार को एनएचएम के अधिकारियों से बात की.
मशीन को शीघ्र दुरुस्त कराने काे कहा. उम्मीद है उपकरण को ठीक करने का काम एक सप्ताह में पूरा कर लिया जायेगा. गाैरतलब है कि प्रभात खबर ने बीते दिनों आइसीयू के उपकरणों के खराब होने से संंबंधित खबर प्रकाशित की थी.

Next Article

Exit mobile version