झारखंड : भाजपा आज जारी करेगी प्रत्याशियों की सूची

प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक प्रत्याशी चयन के लिए सीएम, प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री अधिकृत रांची : राज्य के 34 नगर निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसमें प्रत्याशियों के नाम पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 7:54 AM
प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक
प्रत्याशी चयन के लिए सीएम, प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री अधिकृत
रांची : राज्य के 34 नगर निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसमें प्रत्याशियों के नाम पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में प्रत्याशी चयन के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और प्रदेश संगठन महामंत्री को अधिकृत किया गया. प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने पत्रकारों को बताया कि निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गयी. कई स्थानों पर सर्वसम्मति से उम्मीदवारों के नाम आये हैं.
पार्टी 20 मार्च तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर देगी. बैठक में चुनाव प्रबंधन, नेताओं के प्रवास और प्रचार में तेजी लाने के विषय पर भी विचार-विमर्श किया गया.भाजपा का प्रयास है कि निकाय चुनाव में पार्टी के ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशियों की जीत हो. पार्टी का जनाधार बढ़े और विकास के काम में तेजी आये.
भ्रष्टाचार से समझौता नहीं : एक सवाल के जवाब में श्री प्रकाश ने कहा कि पार्टी किसी कीमत पर भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करेगी. पार्टी ऐसे प्रत्याशी को चुनाव में उतारेगी, जो जनता का चेहरा हो. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, मंत्री सरयू राय, सीपी सिंह, लुईस मरांडी, सांसद रवींद्र राय, सुनील सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल, प्रदेश मंत्री दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष ऊषा पांडेय, विधायक अशोक कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी मौजूद थे.
संभावित प्रत्याशियों का लगा रहा जमावड़ा : प्रदेश भाजपा कार्यालय में नगर निकाय चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ था.
राज्य के विभिन्न जिलों से आये प्रत्याशी सुबह से ही प्रदेश कार्यालय पहुंचने लगे थे. सभी को चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम घोषित किये जाने की उम्मीद थी. बैठक के बाद जब प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं हुआ, तो इसमें निराशा छा गयी.

Next Article

Exit mobile version