जानिए क्यों नक्सलियों ने 29 को बुलाया झारखंड बंद
पीरटांड़ : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 29 मार्च को झारखंड बंद की घोषणा की है. इसे लेकर भाकपा माओवादी झारखंड रीजनल कमेटी के प्रवक्ता अमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. विज्ञप्ति में अमन ने कहा है अकबकीटांड़-बनपुरा कार्रवाई के विरोध में बंद की घोषणा की गयी है. पांच मार्च को पुलिस ने यहां […]
पीरटांड़ : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 29 मार्च को झारखंड बंद की घोषणा की है. इसे लेकर भाकपा माओवादी झारखंड रीजनल कमेटी के प्रवक्ता अमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. विज्ञप्ति में अमन ने कहा है अकबकीटांड़-बनपुरा कार्रवाई के विरोध में बंद की घोषणा की गयी है.
पांच मार्च को पुलिस ने यहां से तीन माओवादियों को पकड़ा और बाकी पकड़े गये लोग ग्रामीण हैं, जिन्हें पुलिस ने फंसाया है. पुलिस पर ग्रामीणों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है.