बिना सूचना गायब मिले तीन कर्मी, वेतन कटेगा

मांडर : रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने सोमवार को मांडर प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में मनरेगा के बीपीओ सहित तीन प्रखंड कर्मी बगैर किसी सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित मिले. जिनका एक दिन का वेतन काटने के अलावा उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. उपायुक्त पूर्वाह्न करीब 11:30 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 8:32 AM
मांडर : रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने सोमवार को मांडर प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में मनरेगा के बीपीओ सहित तीन प्रखंड कर्मी बगैर किसी सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित मिले.
जिनका एक दिन का वेतन काटने के अलावा उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. उपायुक्त पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. तब कार्यालय खुला था, लेकिन बीडीओ विष्णुदेव कच्छप मौजूद नहीं थे. बताया गया कि वे आवास में हैं. इसके बाद उपायुक्त ने अंचल कार्यालय में उपस्थिति पंजी लेकर सबकी हाजिरी लगायी.
इस दौरान मनरेगा की बीपीओ रेखा भगत, 14वें वित्त के जेइ रामदास व ब्लॉक को-अॉर्डिनेटर सुरेंद्र लाल अनुपस्थित मिले. सूचना मिलने पर हड़बड़ी में कार्यालय पहुंचे बीडीओ सहित प्रखंड व अंचल के तमाम लोगों को उपायुक्त ने कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी. करीब एक घंटे तक प्रखंड कार्यालय में रहे उपायुक्त ने इस दौरान मनरेगा से संचालित योजना के अलावा शौचालय निर्माण के अभिलेख का अवलोकन किया व संबंधित लोगों को शौचालय के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया.
उन्होंने प्रखंड कार्यालय में ग्रामीणों को बुलाकर उनकी समस्या भी सुनी. प्रखंड प्रमुख अनिता देवी ने मनरेगा में एक करोड़ 81 लाख की अवैध निकासी के कारण लाभुकों को भुगतान में हो रही परेशानी से अवगत कराया. वहीं बीस सूत्री सदस्य रहमान अंसारी ने मनरेगा के सिंचाई कूप में एक साल से मजदूरों का 48 हजार बकाया मजदूरी से संबंधित आवेदन दिया. जिस पर उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि वे खुद इस मामले को देखेंगे.

Next Article

Exit mobile version