रांची/हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हवाई नगर स्थित ट्रिनिटी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 702 में रह रही श्वेता सिंह ने सोमवार को बाथरूम में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा.
मृतका के पिता अरुण कुमार सिंह ने बताया कि श्वेता (29 वर्ष) की शादी दिसंबर 2016 में दीपक सिंह के साथ हुई थी. शादी के बाद बेटी-दामाद दिल्ली में रहते थे. दामाद दिल्ली सचिवालय में कार्यरत हैं. श्वेता एक माह पूर्व मायके आयी थी व उनके साथ फ्लैट में रह रही थी.
सोमवार की सुबह नौ बजे वह स्नान के लिए बाथरूम में गयी. काफी देर बाद जब वह बाथरूम से नहीं निकली, तो उन्होंने आवाज लगायी. अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया व दरवाजा तोड़ा. श्वेता बाथरूम के शावर में कपड़े का फंदा बना कर लटकी मिली. अरुण सिंह के अनुसार श्वेता की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी. वह पहले भी एक बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थी. घटना की सूचना उसके पति दीपक सिंह को दे दी गयी है. वह रांची के लिए निकल चुके है. इस संबंध में पुलिस ने अरुण कुमार सिंह के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है.