तीन डिसमिल पीछे जायेगी कब्रिस्तान की चहारदीवारी

रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर के निर्माण में आ रहा एक बड़ा अवरोध सोमवार को दूर हो गया. उप नगर आयुक्त संजय कुमार के प्रयास से कांटाटोली स्थित आरसी कब्रिस्तान (कैथोलिक चर्च) की चहारदीवारी को पीछे हटाने पर सहमति बन गयी है. निगम में सोमवार को उप नगर आयुक्त के साथ हुई बैठक में सेंट मैरिज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 8:38 AM
रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर के निर्माण में आ रहा एक बड़ा अवरोध सोमवार को दूर हो गया. उप नगर आयुक्त संजय कुमार के प्रयास से कांटाटोली स्थित आरसी कब्रिस्तान (कैथोलिक चर्च) की चहारदीवारी को पीछे हटाने पर सहमति बन गयी है.
निगम में सोमवार को उप नगर आयुक्त के साथ हुई बैठक में सेंट मैरिज कैथेड्रेल के पल्ली पुरोहित फादर थियोडोरटोप्पो ने बाउंड्रीवॉल पीछे करने पर अपनी सहमति दी. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमित क्षेत्र में पड़ने वाले आरसी कब्रिस्तान की चहारदीवारी को पीछे कर नयी चहारदीवारी का निर्माण करवा लिया जायेगा. बैठक में उप नगर आयुक्त ने फादर थियोडोर टोप्पो को एक नोटिस भी दिया, जिसमें यह लिखा गया था कि आरसी कब्रिस्तान ने तीन डिसमिल सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर चहारदीवारी का निर्माण किया है, जिसे एक सप्ताह के अंदर हटाया जाये. इधर, बैठक में दोनों पक्षों के राजी होने के बाद बुधवार को निगम और जुडको के अमीन जमीन की मापी कर चिह्नित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version