भगवान का लगा जयकारा, अंतिम मंगलवारी जुलूस निकला
रांची : रामनवमी को लेकर अंतिम मंगलवारी जुलूस धूमधाम से निकाला गया. गाजे-बाजे अौर जयकारे के बीच भक्तों ने तरह-तरह के खेल का प्रदर्शन करते हुए यह जुलूस निकाला. सरहुल जुलूस के कारण मंगलवारी जुलूस विलंब से निकाला गया, ताकि कोई परेशानी न हो. श्री महावीर मंडल रांची के तत्वावधान में यह जुलूस विभिन्न अखाड़ों […]
रांची : रामनवमी को लेकर अंतिम मंगलवारी जुलूस धूमधाम से निकाला गया. गाजे-बाजे अौर जयकारे के बीच भक्तों ने तरह-तरह के खेल का प्रदर्शन करते हुए यह जुलूस निकाला. सरहुल जुलूस के कारण मंगलवारी जुलूस विलंब से निकाला गया, ताकि कोई परेशानी न हो. श्री महावीर मंडल रांची के तत्वावधान में यह जुलूस विभिन्न अखाड़ों से निकाला गया.
इससे पूर्व अखाड़े में पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद वहां से जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए निकला, जो विभिन्न इलाकों से होते हुए श्री महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर पहुंची. वहां खेलकूद का प्रदर्शन किया गया अौर पूजा-अर्चना करने के बाद वहां से निर्धारित मार्ग से वापस लौटा. महावीर चौक में श्री महावीर मंडल रांची व श्री रामनवमी शृंगार समिति के सदस्यों की अोर से अखाड़ेधारियों व भक्तों का स्वागत किया गया अौर पगड़ी पहना कर उनका सम्मानित किया गया. स्वागत करनेवालों में अध्यक्ष जयसिंह यादव, मंत्री ललित नारायण अोझा, रामधन बर्मन, राजीव रंजन मिश्रा, उदय रविदास सहित अन्य रामभक्त शामिल थे.
श्री महावीर मंडल डोरंडा के तत्वावधान में भी मंगलवारी जुलूस निकाला गया. यह जुलूस विभिन्न इलाकों से होते हुए तुलसी चौक पहुंचा. वहां से हाइकोर्ट चौक होते हुए श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर गया. वहां पूजा अर्चना के बाद जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से होकर अपने-अपने अखाड़े में लौट गया. रास्ते भर हनुमान भक्त भगवान का जयकारा लगाते, अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते व विभिन्न खेल दिखाते चल रहे थे.
जुलूस का नेतृत्व अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा, लोक दुबे, योगेश्वर दुबे, राकेश पाल, जयदेव घोष, चंदन गुप्ता, अनिल गुप्ता सहित अन्य अखाड़ाधारी कर रहे थे. उधर, मंगलवारी जुलूस के समापन के बाद अब 25 को रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी शुरू कर दी जायेगी. 24 को महाअष्टमी है. इस दिन रात में कई जगहों पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है.