बरियातू हत्याकांड में शीघ्र हो सकती है आरोपियों की गिरफ्तारी
रांची़ : बरियातू थाना के जीवन गली निवासी युवक शिवा कच्छप की गोली मार कर हत्या मामले में पुलिस की अनुसंधान तेज हो गयी है़ इस मामले में दो आरोपियों की संलिप्तता पायी गयी थी़ पुलिस को उन युवकों की जानकारी मिल गयी है़ उनकी गिरफ्तारी होते ही इस हत्या की गुत्थी सुलझ जायेगी़ गौरतलब […]
रांची़ : बरियातू थाना के जीवन गली निवासी युवक शिवा कच्छप की गोली मार कर हत्या मामले में पुलिस की अनुसंधान तेज हो गयी है़ इस मामले में दो आरोपियों की संलिप्तता पायी गयी थी़ पुलिस को उन युवकों की जानकारी मिल गयी है़ उनकी गिरफ्तारी होते ही इस हत्या की गुत्थी सुलझ जायेगी़ गौरतलब है है कि दो मार्च को होली की रात नौ बजे शिवा कच्छप की हत्या कर दी गयी थी़
उसके बाद तीन मार्च को जीवन गली व हरिहर सिंह रोड के निवासियों ने काफी हंगामा व रोड जाम किया था़ उस समय सदर डीएसपी ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था. इस मामले में होली के दिन किसी बात को लेकर उन युवकों की शिवा कच्छप से बकझक हुई थी. उसी के परिणाम स्वरूप रात में उसकी हत्या कर दी गयी थी़