रांची : नाला में हो रही है बालू की तस्करी डीजीपी से की गयी शिकायत

रांची : जामताड़ा के नाला क्षेत्र में बालू की तस्करी की जा रही है. यह बालू नाला और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित अजय नदी से उठा कर बिहार भेजा जाता है. बड़ी तादाद में ट्रक से बालू का उठाव होने से स्थानीय लोग परेशान हैं. इस मामले में जोयंती बनर्जी ने नाला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 6:00 AM
रांची : जामताड़ा के नाला क्षेत्र में बालू की तस्करी की जा रही है. यह बालू नाला और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित अजय नदी से उठा कर बिहार भेजा जाता है. बड़ी तादाद में ट्रक से बालू का उठाव होने से स्थानीय लोग परेशान हैं. इस मामले में जोयंती बनर्जी ने नाला के थानेदार विक्रम सिंह से शिकायत की थी.
इस पर थानेदार ने कहा कि आपको क्यों ज्यादा परेशानी हो रही है. इस पर बनर्जी ने कहा कि दो नंबर का बालू चलेगा, तो परेशानी तो होगी ही.
इस पर थानेदार ने बनर्जी से कहा कि वह सीधे कार्रवाई नहीं कर सकते हैं. मामले में माइनिंग वाले को फोन करें. अनावश्यक फोन करने पर वो स्टेशन डायरी इंट्री कर देंगे. इससे जुड़ी शिकायत बनर्जी ने ई-मेल के जरिये डीजीपी, सीआइडी एडीजी, आइजी, डीआइजी और जामताड़ा एसपी से की है. इस मामले में पूर्व में भी मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत की गयी थी.
आरोपी का कहना है कि हस्तलिखित चालान के आधार पर ट्रकों का परिचालन होता है. इसमें चालान 220 सीएफटी का होता है. जबकि ट्रकों पर इससे चार गुणा ज्यादा बालू ले जाया जाता है. इस खेल में कई स्थानों पर उगाही भी की जाती है. इस मामले में थानेदार विक्रम सिंह से भी संपर्क किया गया, लेकिन मामला सुनते ही उन्होंने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया.
दोबारा रिंग करने पर फोन नहीं उठाया. इनके एक अधिकारी ने कहा कि समय-समय पर टास्क फोर्स गठित कर कार्रवाई की जाती है. पूर्व में माइनिंग विभाग ने जांच कर रिपोर्ट दी थी कि पश्चिम बंगाल से जो बालू आता है, उसके कागजात सही हैं. माइनिंग अफसर भोला हरिजन से बात करने की कोशिश गयी, लेकिन उनका नंबर स्विच ऑफ आ रहा था.

Next Article

Exit mobile version