14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सलाम हत्याकांड में एक युवक हिरासत में

रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला में सलाम खान की हत्या मामले में मंगलवार की सुबह पुलिस ने कुरैशी मुहल्ला में छापेमारी कर मिस्टर नामक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. वह मूल रूप से बिहार के गया का रहनेवाला है. वर्तमान में वह कुरैशी मुहल्लामें सलाम खान के […]

रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला में सलाम खान की हत्या मामले में मंगलवार की सुबह पुलिस ने कुरैशी मुहल्ला में छापेमारी कर मिस्टर नामक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
वह मूल रूप से बिहार के गया का रहनेवाला है. वर्तमान में वह कुरैशी मुहल्लामें सलाम खान के घर के समीप किराये के मकान में रहता था. जानकारी के अनुसार हत्याकांड में पूर्व में गिरफ्तार मोइनुद्दीन कुरैशी को रिमांड में पूछताछ के लिए लिया गया था. उसने मिस्टर की संलिप्तता के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी. इसके बाद छापेमारी कर उसे पकड़ गया. आरंभिक पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. इधर, पुलिस ने मिस्टर को गिरफ्तार करने की पुष्टि नहीं की है.
उल्लेखनीय है कि छह मार्च की शाम अपराधियों ने जमीन विवाद में कुरैशी मुहल्ला निवासी सलाम खान की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के दूसरे दिन पुलिस ने मोइनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया था. घटना के पीछे मास्टरमाइंड के रूप में मोइनुद्दीन के पिता गुड्डू कुरैशी और जमीन कारोबारी फिरोज का नाम सामने आया था. फिरोज पूर्व में सलाम के साथ ही जमीन का काम करता था. लेकिन बाद में वह गुड्डू कुरैशी के साथ जमीन का काम करने लगा. फिरोज ने ही मोइनुद्दीन को हत्या की सुपारी के रूप में एक बाइक और 50 हजार देने का वादा किया था. उसने एडवांस के रूप में मोइनुद्दीन को 15 हजार रुपये भी दिये थे.
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के बनहौरा में दो युवक लक्ष्मण तिर्की व राजेश तिर्की पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया है.
मंगलवार को लक्ष्मण तिर्की के भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. लक्ष्मण तिर्की ने अपने भाई पर आरोप लगाया था कि जमीन विवाद को लेकर उसके भाई ने उस पर जानलेवा हमला करवाया है़ उसके बयान के अाधार पर पुलिस लक्ष्मण तिर्की के भाई को पूछताछ के लिए थाना लेकर आयी. हालांकि पुलिस अन्य कारणों की भी जांच कर रही है़
गौरतलब है कि सोमवार को दिन के 12:30 बजे लक्ष्मण तिर्की व राजेश तिर्की पर बनहौरा में बाइक पर आये तीन अपराधियों ने गोली चलायी थी. दोनों को इटकी रोड स्थित सिटी हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार दोनों की स्थिति खतरेे से बाहर है. इधर, घायलों से मिलने हटिया विधायक नवीन जायसवाल मंगलवार को सिटी हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने घायलों के इलाज के संबंध में जानकारी ली और चिकित्सकों से बेहतर इलाज करने का आग्रह किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें