रांची : तालाब में डूब कर एक की मौत, साढ़े चार घंटे बाद मिला शव

एनडीआरएफ की टीम को शव निकालने में करनी पड़ी काफी मशक्कत रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के मकचून टोली में मंगलवार को नहाने के दौरान तालाब में डूबने से समीर तिर्की (43 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना दिन के 2.30 की है. समीर धुमसा टोली का रहनेवाला था और आरा गेट के समीप नाश्ते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 6:02 AM
एनडीआरएफ की टीम को शव निकालने में करनी पड़ी काफी मशक्कत
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के मकचून टोली में मंगलवार को नहाने के दौरान तालाब में डूबने से समीर तिर्की (43 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना दिन के 2.30 की है.
समीर धुमसा टोली का रहनेवाला था और आरा गेट के समीप नाश्ते की दुकान चलाता था. वह अपने भाई मिलन तिर्की के साथ तालाब में नहाने के लिए गया था. घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग तालाब पहुंचे और समीर तिर्की को तालाब से निकालने की कोशिश की, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली. फिर चुटिया थाना की पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया. लेकिन तालाब गहरा होने के कारण एनडीआरएफ की टीम को भी शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. शाम लगभग सात बजे तालाब से शव को निकाला गया.
इधर, आसपास के लोगों ने बताया कि मिलन तिर्की तालाब के किनारे नहा रहा था. जबकि समीर तिर्की नहाने के दौरान तैरते हुए गहरे पानी में चला गया. इसी दौरान वह डूब गया और उसके बाद बाहर नहीं आया.

Next Article

Exit mobile version