झारखंड : उमड़ पड़ा जनसैलाब, मांदर की थाप पर नाच उठी रांची, आज होगी फूलखोंसी

मांदर और नगाड़े की थाप पर मंगलवार को पूरा झारखंड झूम उठा. अवसर था, सूर्य अौर धरती के विवाह का पर्व, प्रकृति पर्व सरहुल का. रांची सहित अन्य शहरों में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. रांची में प्रकृति पूजकों ने अपने-अपने अखड़ों में विधिवत पूजा की. इसके बाद कदम से कदम मिलते मांदर और नगाड़े की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 6:19 AM
मांदर और नगाड़े की थाप पर मंगलवार को पूरा झारखंड झूम उठा. अवसर था, सूर्य अौर धरती के विवाह का पर्व, प्रकृति पर्व सरहुल का. रांची सहित अन्य शहरों में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. रांची में प्रकृति पूजकों ने अपने-अपने अखड़ों में विधिवत पूजा की. इसके बाद कदम से कदम मिलते मांदर और नगाड़े की थाप पर नाचते, सरहुल के गीत गाते, खुशियां मनाते शोभायात्रा में शामिल हुए. इनका नेतृत्व पाहन कर रहे थे. सभी पारंपरिक परिधानों से सुसज्जित थे. सड़कों पर इनके नृत्य देखने से ऐसा लग रहा था, मानो पूरे शहर ने लाल और सफेद रंग की चादर ओढ़ लिया हो.
झांकियों ने मन मोहा
विभिन्न अखड़ों की झांकियां लोगों को अाकर्षित कर रही थी. चडरी सरना समिति की झांकी में बिरसा भगवान की कांस्य प्रतिमा दिखायी गयी थी. बांधगाड़ी सरना समिति की झांकी में नीरव मोदी प्रकरण को दिखाया गया. एक झांकी में आगामी चुनावों को लेकर संदेश भी था-नशामुक्त झारखंड बनानेवाली पार्टी को ही वोट दें.
हर शोभायात्रा सिरमटोली की ओर
रांची अौर आसपास के विभिन्न सरना समितियों की शोभायात्रा अलबर्ट एक्का चौक से सिरमटोली स्थित केंद्रीय सरना पूजा स्थल तक गयी. यहां पूजा अर्चना के बाद सभी अपने अखड़े में लौट आये.
पहली बार मांडर से पहुंची थी शोभायात्रा
106 के करीब अखड़ों ने गाजे-बाजे के साथ
शोभायात्रा िनकाली
शहर के विभिन्न अखड़ों की शोभायात्रा दिन के करीब तीन बजे के बाद अलबर्ट एक्का चौक पर आनी शुरू हो गयी. यहां हजारों की संख्या में लोग शोभायात्रा देखने के लिए भी जुटे थे. रातू रोड, कचहरी रोड, मेन रोड, क्लब रोड, डोरंडा, बरियातू सहित कई जगहों पर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने स्वागत शिविर लगाया था. यहां चना, गुड़, पानी, शरबत आदि लोगों के बीच वितरित किये गये.
सामान्य से अच्छी बारिश की उम्मीद
हातमा : जगलाल पाहन एक दिन पूर्व रखे गये नये घड़ों में पानी के स्तर को देख कर बारिश की भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि इस बार बारिश सामान्य होगी. किसानों को खेती के लिए तैयार रहने को कहा.सिरमटोली : पाहन राहुल हंस ने पूजा अर्चना के बाद इस साल अच्छी बारिश की भविष्यवाणी की.
सीएम ने दी बधाई
मुख्यमंत्री रघुवर दास शोभायात्रा में
शामिल होने अलबर्ट एक्का चौक पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को प्रकृति पर्व सरहुल की बधाई दी. उन्होंने कहा : हमारा राज्य हरा-भरा है. प्रकृति को हरा-भरा बनाये रखना हम सभी का दायित्व है. गीत, संगीत अौर नृत्य हमारी पहचान है. इसे बचाये रखें.
आज होगी फूलखोंसी
बुधवार को पाहन घर-घर जायेंगे और लोगों के कान पर पूजा के उपयोग िकये गये सखुए के फूल को लगायेंगे. सबकी समृद्धि की कामना करेंगे.

Next Article

Exit mobile version