लालू जायेंगे एम्स, रिम्स मेडिकल बोर्ड ने की अनुशंसा, जेल अधीक्षक को दी गयी सूचना

रांची : चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बेहतर इलाज के लिए एम्स या फिर हायर सेंटर जायेंगे. रिम्स में इलाज करा रहे लालू को रिम्स के मेडिकल बोर्ड की ओर से इसकी इजाजत दे दी गयी है. इसके साथ ही मेडिकल बोर्ड ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 8:49 PM

रांची : चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बेहतर इलाज के लिए एम्स या फिर हायर सेंटर जायेंगे. रिम्स में इलाज करा रहे लालू को रिम्स के मेडिकल बोर्ड की ओर से इसकी इजाजत दे दी गयी है. इसके साथ ही मेडिकल बोर्ड ने इसकी अनुशंसा जारी करते हुए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक को भी इसकी सूचना भेज दी है.

रिम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि कार्डियोलॉजी विभाग में इलाज करा रहे लालू प्रसाद के दाहिनी किडनी में स्टोन है. किडनी स्टोन का खुलासा अल्ट्रासाउंड जांच में हुआ है. रेडियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश टोप्पो ने दोपहर में लालू प्रसाद का अल्ट्रासाउंड जांच की. खांसी की शिकायत पर डॉक्टरों ने उनका चेस्ट एक्सरे भी कराया. हालांकि, चेस्ट एक्सरे की रिपोर्ट में उनकी स्थिति सामान्य बताया गया है. इसके बाद लालू प्रसाद को सर्जरी विभाग से मेडिसिन विभाग में रेफर कर दिया गया है. मेडिसिन विभाग में डॉ उमेश प्रसाद की देखरेख में उनका इलाज शुरू कर दिया गया है.

दोपहर 12 बजे लालू प्रसाद की जांच के लिए प्रोफेसर डॉ उमेश प्रसाद, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ डीके झा और डॉ जी मिंज कार्डियोलॉजी विभाग के दूसरे तल्ला के कमरा तीन में गये. इन डॉक्टरों ने इससे पहले की सभी जांच रिपोर्ट और दवाओं को अवलोकन किया. उनसे समस्या की जानकारी ली. क्रिटीनीन बढ़ने के कारण उनको रिनल फंक्शन टेस्ट (आरएफटी ) सहित रूटीन जांच कराने का निर्देश दिया गया. सर्जरी विभाग के डॉ मृत्युंजय सरावगी ने बताया कि सर्जरी की जिस समस्या के लिए वह भर्ती हुए थे, उसका इलाज पूरा हो गया है. अब सिर्फ फॉलोअप करना है.

बताया जा रहा है कि मेडिसिन विभाग में भर्ती होने के बाद डॉ उमेश प्रसाद, डॉ डीके झा और डॉ जी मिंज ने लालू प्रसाद की चल रही दवाओं का आकलन किया. सूत्रों की मानें, तो लालू प्रसाद की कुछ दवाओं में बदलाव किया गया है. उनकी पूर्व रिपोर्ट को भी डॉक्टरों ने गहनता से जांच की. डॉ डीके झा ने बताया कि सभी बिंदुओं पर विचार कर उनका इलाज किया जा रहा है. पूरी सर्तकता बरती जा रही है.

सूत्र यह भी बताते हैं कि मेडिकल बोर्ड की ओर से लालू प्रसाद को एम्स या हायर सेंटर भेजन की अनुशंसा की जानकारी से जेल अधीक्षक को अवगत करा दिया गया है. रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को 10 बजे मेडिकल बोर्ड पूरी रिपोर्ट को जेल अधीक्षक के पास भेज दिया गया है. रिम्स में नेफ्रोलॉजिस्ट और डायबिटोलॉजिस्ट नहीं हैं, इसलिए लालू प्रसाद को हायर सेंटर जाने की सलाह दी गयी है.

रिम्स में मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि हमारी यूनिट में रेफर होने के बाद लालू प्रसाद की जांच की गयी. कुछ आवश्यक जांच का निर्देश दिया गया है. अल्ट्रासाउंड व एक्सरे की रिपोर्ट गुरुवार को मिलेगी. इसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जायेगा. रिम्स में जब तक लालू प्रसाद रहेंगे. उनका इलाज हमारी देखरेख में ही चलेगा. अन्य विभाग के डॉक्टरों के सलाह की जरूरत होगी, तो उनका सहयोग लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version