profilePicture

सुबोधकांत से मेयर-डिप्टी मेयर प्रत्याशी ने लिया आशीर्वाद

रांची : कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी अजय तिर्की और डिप्टी मेयर प्रत्याशी डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय से आशीर्वाद लिया. कांग्रेस भवन में मेयर और डिप्टी मेयर प्रत्याशियों ने कांग्रेस भवन में श्री सहाय से मिल कर चुनावी रणनीति पर चर्चा भी की. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2018 3:28 AM
an image

रांची : कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी अजय तिर्की और डिप्टी मेयर प्रत्याशी डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय से आशीर्वाद लिया. कांग्रेस भवन में मेयर और डिप्टी मेयर प्रत्याशियों ने कांग्रेस भवन में श्री सहाय से मिल कर चुनावी रणनीति पर चर्चा भी की. मौके पर श्री सहाय ने कहा कि राजधानी में नगर निगम नरक निगम और ठेकेदारी का अड्डा बन गया है.

आने वाले समय में राजधानी की जनता भाजपा के कारनामों का जवाब देगी. कांग्रेस अपने प्रत्याशी को जीता कर निगम में भेज जनता के लिए सुलभ बनायेगी. राजधानी के लोगों की सेवा के लिए कांग्रेसी उम्मीदवार संकल्पित हैं. उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपील किया कि पूरी मेहनत के साथ अपने दल के प्रत्याशी को जीताने के लिए जुटें. कांग्रेसी सड़क से सदन तक लड़ाई के लिए तैयार रहें. मौके पर अजय राय, विनय सिन्हा दीपू, राकेश सिन्हा, राजन बर्मा, मनीष सिंह संटू, निरंजन शर्मा, अरुण श्रीवास्तव, राजेश सिन्हा सन्नी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version