26, 27 और 28 मार्च को अवकाश पर रहेंगे कर्मी

रांची : झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने अपने आंदोलन के अगली कड़ी की घोषणा कर दी है. इसके तहत सचिवालय के सहायक से लेकर संयुक्त सचिव तक के सारे अफसर 26, 27 व 28 मार्च को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. संघ के अध्यक्ष विवेक आनंद बास्के व महासचिव पिकेश कुमार सिंह ने पत्र देकर सारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2018 3:38 AM

रांची : झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने अपने आंदोलन के अगली कड़ी की घोषणा कर दी है. इसके तहत सचिवालय के सहायक से लेकर संयुक्त सचिव तक के सारे अफसर 26, 27 व 28 मार्च को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. संघ के अध्यक्ष विवेक आनंद बास्के व महासचिव पिकेश कुमार सिंह ने पत्र देकर सारे विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव व विभागाध्यक्ष को अवगत करा दिया है. संघ ने 24, 25, 29, 30 व 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश के दिनों में कार्य नहीं करने का भी निर्णय लिया है.

आंदोलन को सफल बनाने के लिए संघ द्वारा गठित 10 टीम पूर्व की तरह काम करेगी. संघ के सामान्य परिषद् की बैठक श्री बास्के की अध्यक्षता में नेपाल हाउस में हुई. बैठक में तय किया गया कि जब तक सरकार के स्तर से संघ की मांगों पर किसी ठोस कार्रवाई की सूचना प्राप्त नहीं होती है, तब तक आंदोलन जारी रखा जायेगा.

संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि 13 मार्च को मुख्य सचिव के साथ संघ के सदस्यों की वार्ता हुई थी. मुख्य सचिव ने संघ की 12 सूत्री मांगों पर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने आश्वासन दिया था. साथ ही पुन: वार्ता के लिए बुलाने का आश्वासन दिया था. यहां तक कि मुख्य सचिव ने वार्ता की कार्यवाही संबंधित विभागों को भेज कर एक सप्ताह में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, लेकिन अधिकतर मांगों पर अभी तक संबंधित विभागों में कार्रवाई ही शुरू नहीं की गयी है. संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वे लोग हमेशा सरकार के सकारात्मक कदम का स्वागत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version