रांची : राज्य में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 23 मार्च को मतदान होना है. मैदान में तीन प्रत्याशी हैं. भाजपा के पूर्व विधायक समीर उरांव की राज्यसभा में इंट्री तय है़ वहीं भाजपा के दूसरे प्रत्याशी प्रदीप सोंथालिया और कांग्रेस के प्रत्याशी धीरज साहू के बीच बाजी पलटने की जोर-आजमाइश चल रही है. अपने पक्ष में विधायकों के घेराबंदी के आखिरी 24 घंटे बचे है़ं पक्ष-विपक्ष में विधायकों के जुगाड़ का खेल चल रहा है. यूपीए के लिए एकजुटता चुनौती है, तो भाजपा के दूसरे उम्मीदवार के लिए वोट का जुगाड़ करना है. पार्टियों के रणनीतिकार कुछ सामने हैं, तो कुछ पर्दे के पीछे हैं. पार्टियों ने जुगाड़ तंत्र के माहिर खिलाड़ियों को इस कार्य में लगाया है. विधायकों के एक-एक वोट कीमती हैं. विधायकों को तरह-तरह से मनाया जा रहा है़
धीरज के लिए क्या है चुनौती : कांग्रेस के प्रत्याशी धीरज साहू को विपक्ष के सभी विधायकों को पोलिंग बूथ तक लाने की चुनौती है. श्री साहू को हर हाल में 27 विधायकों का वोट चाहिए. एक विधायक इधर-उधर हुए, तो परेशानी बढ़ेगी1 भाजपा की कोशिश होगी कि यूपीए के खेमा में फूट पड़े. कई विधायक अपना हिसाब-किताब भी चुकता कर सकते हैं. सूचना के मुताबिक विधायकों का मन भी डोल रहा है.
हेमंत के घर विपक्ष का मॉक ड्रिल
राज्यसभा चुनाव के दो दिन पूर्व राजनीतिक गलियारे में सरगरमी बढ़ गयी है़ बुधवार की देर शाम विपक्ष के विधायकों का प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के घर जुटान हुआ़ चुनाव से पहले विपक्षी विधायकों का यह गोलबंदी के लिए मॉक ड्रिल था़ श्री सोरेन के घर डिनर के साथ चुनावी रणनीति भी बनी़ विधायकों के साथ नेताओं ने राज्यसभा चुनाव को लेकर मंथन किया़ विधायकों को तौला़ उनकी भावना जानने की कोशिश की गयी़ भाजपा को शिकस्त देने की रणनीति पर विमर्श हुआ़ यूपीए खेमा अपने एक-एक विधायकों पर नजर रख रहा है़ बैठक में चमरा लिंडा, साइमन मरांडी, नलिन सोरेन, जोबा मांझी, कुणाल षाडंगी, दीपक बिरूआ, शशि भूषण सामड़, जगन्नाथ महतो, निरल पूर्ति, कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, आलमगीर आलम, बिट्टू सिंह और प्रत्याशी धीरज साहू पहुंचे थे.
धर्मेंद्र प्रधान बनाये गये पर्यवेक्षक
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान राज्यसभा चुनाव में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में यहां मौजूद रहेंगे. इसकी जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान गुरुवार को रांची आयेंगे और एनडीए विधायक दल की बैठक में भी शामिल होंगे.
एनडीए विधायक दल की बैठक आज
राज्यसभा चुनाव को लेकर एनडीए विधायक दल की बैठक गुरुवार को बुलायी गयी है. बैठक मुख्यमंत्री आवास में शाम साढ़े छह बजे से शुरू होगी. इसमें विधायकों को राज्यसभा में वोटिंग करने के संबंध में भी जानकारी दी जायेगी. चुनाव को लेकर विचार-विमर्श भी किया जायेगा.
क्या है गणित
विधायक वोटिंग में हिस्सा लेंगे : 80
एनडीए के पास : 47 वोट और दो निर्दलीय का वोट
यूपीए के पास : 27 और माले, मासस, बसपा का घोषित वोट.
जेल में बंद : एनोस एक्का का वोट अभी तय नहीं, एनडीए के साथ जा सकते है़.