रांची : राजधानी के विभिन्न गिरजाघरों ने गुड फ्राइडे व ईस्टर से जुड़े कार्यक्रमों की समय सारिणी जारी की है. खजूर रविवार 25 मार्च को है. संत पॉल कैथेड्रल, बहुबाजार में सुबह 6.30 बजे खजूर के क्रूसों का संस्कार व वितरण किया जायेगा. बिशप बीबी बास्के इस अनुष्ठान की अगुवाई करेंगे. दूसरी प्रभु भोज आराधना दिन के 10.30 बजे से रेव्ह नर्मिल समद की अगुवाई में होगी.
जीइएल क्राइस्ट चर्च में सुबह 6.30 व 10.30 बजे से आराधना विधि होगी, जिसमें रेव्ह बी टोपनो व रेव्ह एम बिलुंग मुख्य अनुष्ठक होंगे. एनडब्ल्यू जीइएल चर्च में सुबह नौ व दिन के 12 बजे आराधना विधि शुरू होगी. इसमें रेव्ह पीटर खाखा व प्रचारक प्रेम तिर्की आराधना का संचालन करेंगे.
संत मरिया महागिरजाघर के विश्वासी सुबह 6.30 बजे संत जॉन स्कूल परिसर में जुटेंगे, जहां कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो द्वारा खजूर डालियों की आशीष की जायेगी. इसके बाद विश्वासी जुलूस की शक्ल में चर्च में प्रवेश करेंगे.
पुण्य वृहस्पतिवार (प्रभुभोज स्थापना पर्व)
पुण्य वृहस्पतिवार 29 मार्च को है. संत पॉल कैथेड्रल में शाम 5.30 बजे बिशप बीबी बास्के अनुष्ठान संपन्न करायेंगे. जीइएल क्राइस्ट चर्च मे पहली आराधना शाम चार व दूसरी शाम छह बजे से होगी. रेव्ह एम बिलुंग व रेव्ह बी टोपनो अगुवाई करेंगे. एनडब्ल्यू जीइएल चर्च में दिन के 2.30 व शाम 5.30 बजे से प्रभुभोज स्थापना पर्व की पहली व दूसरी आराधना होगी. आरसी चर्च के मसीही धर्म विधिव मिस्सा के लिए लोयला मैदान में शाम छह बजे जुटेंगे. इसमें कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो मुख्य अनुष्ठाता होंगे. रात 8.30 से 12 बजे तक महागिरजाघर में पवित्र साक्रमेंत की आराधना की जायेगी.
गुड फ्राइडे (30 मार्च )
संत पॉल कैथेड्रल में सुबह छह बजे से प्रभु भोज का प्रथम भाग होगा. दिन के नौ से 12 बजे तक बिशप मिखाइल हेरेंज क्रूस से यीशु की सात वाणियों की व्याख्या करेंगे. जीइएल क्राइट चर्च में भला शुक्रवार का प्रभु भोज अनुष्ठान सुबह 6.30 बजे शुरू होगा. इसमें मोडरेटर बिशप जोहन डांग का उपदेश है. दूसरी आराधना अपराह्न तीन बजे से है, जिसमें रेव्ह सीमांत तिर्की उपदेश देंगे. एनडब्ल्यूजीइएल चर्च की आराधना दिन के 10 बजे शुरू होगी. इसमें बिशप दुलार लकड़ा का उपदेश है. संत मरिया महागिरजाघर के मसीही सुबह छह बजे से कैथेड्रल में प्रात: वंदना व पाप स्वीकार संस्कार में हिस्सा लेंगे. दिन के 10.30 बजे से महागिरजाघर में क्रूस रास्ता होगी. शाम चार बजे से लोयला मैदान में पुण्य शुक्रवार की धर्म विधि है. कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो अगुवाई करेंगे.
पास्का जागरण 31 मार्च, 1 अप्रैल को मनेगा ईस्टर
लोयला मैदान में पास्का जागरण रात 10.30 बजे से है. इसमें कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो संदेश देंगे.एक अप्रैल को ईस्टर है. संत पॉल कैथेड्रल के मसीही सुबह पांच बजे से कब्रस्तिान में प्रभु भोज अनुष्ठान के लिए जुटेंगे. इसमें बिशप मिखाईल हेरेंज का उपदेश होगा. कैथेड्रल में सुबह छह बजे से प्रभु भोज अनुष्ठान है, जिसमें बिशप बीबी बास्के का प्रवचन है. जीइएल क्राइस्ट चर्च में सुबह चार बजे से कब्रस्तिान में रेव्ह अनूप जॉली भेंगरा की अगुवाई में भोर की आराधना होगी.
क्राइस्ट चर्च में पहली आराधना सुबह 6.30, दूसरी सुबह 10.30 व तीसरी शाम 5.30 बजे से होगी. इनका संचालन रेव्ह एम बिलुंग व रेव्ह सीमांत तिर्की करेंगे. एनडब्ल्यूजीइएल चर्च की कब्रिस्तान में आराधना तड़के 2.30 बजे शुरू होगी. इसमें बिशप दुलार लकड़ा संदेश देंगे. वहीं, क्राइस्ट चर्च में पहली आराधना सुबह पांच व दूसरी सुबह आठ बजे से है. इसमें क्रमश: रेव्ह सतीश टोप्पो व रेव्ह पैकस खेस का प्रवचन होगा़ संत मरिया महागिरजाघर में पहली मिस्सा सुबह छह बजे से होगी. इसकी अगुवाई फादर थियोडोर टोप्पो करेंगे.