Advertisement
झारखंड : …जब सेना बहाली की परीक्षा में फर्जीवाड़ा करते पकड़ाये ये 12 छात्र
17 कोर रेजिमेंट में चल रही थी नौ पदों के लिए लिखित परीक्षा रांची/ नामकुम : सेना में बहाली के लिए नामकुम स्थित कोचाटोली में विगत तीन दिनों से चल रही परीक्षा के क्रम में गुरुवार को 12 परीक्षार्थियों को फर्जीवाड़ा करते पकड़ा गया. इनमें पांच छात्र प्रवीण कुमार, अनिल रेढु, पवनेष सिंह, सनोज व […]
17 कोर रेजिमेंट में चल रही थी नौ पदों के लिए लिखित परीक्षा
रांची/ नामकुम : सेना में बहाली के लिए नामकुम स्थित कोचाटोली में विगत तीन दिनों से चल रही परीक्षा के क्रम में गुरुवार को 12 परीक्षार्थियों को फर्जीवाड़ा करते पकड़ा गया.
इनमें पांच छात्र प्रवीण कुमार, अनिल रेढु, पवनेष सिंह, सनोज व रामनिष को जाली कागजात प्रस्तुत करने, बिट्टू, रिंकू, दीपक व सुमित नामक परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन में हेरफेर कर उसके कैमरे का प्रयोग करने, सुभाष नामक छात्र के पास परीक्षा केंद्र में मोबाइल बरामद होने, तथा राजेश व अनीक कुमार मीणा नामक परीक्षार्थी को दूसरे के बदले परीक्षा देने के आरोप में पकडा गया.
बताया जा रहा है कि मेड पद के लिए आयोजित इस परीक्षा में नौ पदों पर नियुक्ति होनी थी, जिसके लिए 20 व 21 मार्च को आयोजित दौड़ में 151 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए पास हुए थे, जिनकी गुरुवार को लिखित परीक्षा हो रही थी.
इस दौरान आर्मी इंटेलिजेंस को परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थियों द्वारा फोन का इस्तेमाल कर प्रश्न पत्र बाहर भेजने व ब्लू टूथ तथा इयरफोन से बात करने का पता चला ,जिसके बाद सेना पुलिस व आर्मी इंटेलिजेंस द्वारा इन 12 परीक्षार्थियों को पकडा गया.
इसके बाद सेना ने सभी आरोपियों को नामकुम थाने ले आयी. हालांकि पुलिस द्वारा जब्ती सूची व प्राथमिकी के लिए आवेदन की मांग के कारण खबर लिखे जाने तक इस संबंध में केस दर्ज नहीं हो सका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement