एसबीआइ के सहयोगी बैंकों के चेक 31 मार्च के बाद अमान्य, खाताधारकों ऐसे करें नये चेक बुक के लिए आवेदन
रांची : भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंकों की ओर से जारी किये गये चेक 31 मार्च 2018 के बाद अमान्य हो जायेंगे. पिछले वर्ष भारतीय महिला बैंक समेत स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर का विलय स्टेट बैंक […]
रांची : भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंकों की ओर से जारी किये गये चेक 31 मार्च 2018 के बाद अमान्य हो जायेंगे. पिछले वर्ष भारतीय महिला बैंक समेत स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर का विलय स्टेट बैंक में हो गया था. इसके बाद से इन सहयोगी बैंकों के ग्राहकों को नया चेक बुक जारी करने कही गयी.
बैंक प्रबंधन की तरफ से 30 सितंबर 2017, 31 दिसंबर 2017 और अब 31 मार्च 2018 तक की तिथि बढ़ायी गयी है. सभी ग्राहकों को कहा गया है कि इन्हें जारी किये गये पूर्व के चेक बुक 31 मार्च के बाद वैध नहीं रहेंगे. सभी खाताधारकों से कहा गया है कि वे onlinesbi.com पर जाकर नये चेक बुक के लिए अपना आवेदन दे दें. इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भी चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं.