15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड राज्यसभा चुनाव : विपक्ष को गोलबंद करने में जुटे रहे कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, देर रात तक हुई माथापच्ची

रांची : राज्यसभा चुनाव से एक दिन पूर्व विपक्ष में राजनीतिक गतिविधि तेज रही़ विपक्ष की गोलबंदी के लिए पार्टी के लिए आला नेता मशक्कत करते रहे़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह और सह प्रभारी उमंग सिंगार रांची पहुंच चुके हैं. श्री सिंह पार्टी प्रत्याशी धीरज साहू की जीत सुनिश्चित कराने के लिए एक-एक […]

रांची : राज्यसभा चुनाव से एक दिन पूर्व विपक्ष में राजनीतिक गतिविधि तेज रही़ विपक्ष की गोलबंदी के लिए पार्टी के लिए आला नेता मशक्कत करते रहे़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह और सह प्रभारी उमंग सिंगार रांची पहुंच चुके हैं. श्री सिंह पार्टी प्रत्याशी धीरज साहू की जीत सुनिश्चित कराने के लिए एक-एक विधायक को टटोल रहे है.

वे झाविमो विधायक प्रदीप यादव के आवास पहुंचे. यहां झाविमो के दूसरे विधायक प्रकाश राम भी पहुंचे़ विधायकों के साथ राज्यसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनी़ इधर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार झाविमो कार्यालय पहुंचे़ पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर रणनीति को अंतिम रूप दिया़ झामुमो व प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने भी अपने विधायकों के बाबत जानकारी ली़ देर शाम विपक्ष के विधायक हरमू स्थित सोहराइ बैंक्वेट हॉल में जुटे़ बैठक में झाविमो, झामुमो और कांग्रेस के विधायक पहुंचे थे.

इरफान अंसारी राजनीतिक कारणों से नाराज : इरफान अंसारी राजनीतिक कारणों से नाराज हो गये. प्रभारी आरपीएन सिंह ने उन्हें समझाया. इससे पहले वह फेसबुक पर नाराजगी जता चुके थे. दुबारा प्रभारी ने जब पता लगाया, तो मालूम हुआ कि विधायक गोला पार कर रहे है़ं वह देर शाम तक रांची पहुंच जायेंगे. विधायक बादल पत्रलेख के आने की भी सूचना प्रभारी को दी गयी़ प्रभारी हीनू के एक होटल से विधायकों की खोज खबर ले रहे थे.

निर्मला देवी की बेटी से की बात : प्रभारी आरपीएन सिंह की विधायक निर्मला देवी की बेटी से बात करायी गयी. विधायक निर्मला देवी की खोज खबर कांग्रेसी ले रहे थे. उनके बारे में जानकारी नहीं मिल रही थी. इसके बाद प्रभारी ने विधायक की बेटी से बात की. प्रभारी को आश्वस्त किया गया कि निर्मला देवी शाम सात बजे तक रांची पहुंच जायेंगी.

देर रात तक हुई माथापच्ची
राज्यसभा चुनाव में यूपीए की ओर से बनाये जानेवाले एजेंट को लेकर यूपीए की बैठक में देर रात तक माथापच्ची हुई. विधानसभा ने यूपीए द्वारा बनाये गये एजेंट पर आपत्ति जता दी. कहा कि दल अपनी पार्टी में शामिल कार्यकर्ता को ही एजेंट बना सकते हैं. पहले झामुमो के एजेंट के लिए कांग्रेस के डॉ अजय कुमार व विनोद पांडेय को पर्यवेक्षक बनाया गया था. वहीं कांग्रेस का एजेंट झामुमो के सुप्रियो भट्टाचार्य व उमंग को बनाया गया था. विधानसभा की आपत्ति के बाद तय हुआ कि कांग्रेस के कार्यकर्ता को पार्टी से इस्तीफा दिला कर झामुमो में शामिल करा लिया जाये. इसके लिए कांग्रेस के शशि भूषण राय के नाम को लेकर चर्चा हुई. कहा कि ऐसे कार्यकर्ता को एजेंट बनाया जाये, जिसे कोई जानता नहीं हो.

सबका मोबाइल ऑन है. भाजपा धन वर्षा कर चुनाव जीतना चाहती है. जब आंकड़ा मेरे पास है, तो क्या वे दिल्ली व गुजरात से वोट मैनेज करेंगे. विश्वास है कि हमलोग थैलीशाह को जवाब देंगे.
हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष

बल व धन से वोटरों को दबाने की कोशिश हो रही है. पैसे के बल पर भाजपा चुनाव जीतना चाहती है. मोदी चरित्र की बात करते हैं. यह कौन सा चरित्र है. पैसे की बरसात कर चुनाव जीतने का प्रयास हो रहा है.
आरपीएन सिंह, प्रभारी कांग्रेस

विपक्ष के पास पर्याप्त संख्या बल है. भाजपा विधायक भी हमारे संपर्क में हैं. भाजपा के पास विधायक नहीं है. उसने हमारे विधायक को ले जाकर संख्या बढ़ायी है. दूसरा उम्मीदवार खड़ा कर भाजपा हॉर्स ट्रेडिंग कर रही है.
बाबूलाल मरांडी, झाविमो, अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें