रांची : डिप्टी मेयर का एक उम्मीदवार करोड़पति, एक के पास पुश्तैनी मकान के सिवाय कुछ नहीं
रांची : रांची नगर निगम के उप महापौर यानी डिप्टी मेयर पद के चुनाव लड़नेवाले में कोई करोड़पति है, तो कोई लखपति. कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जिनके पास न तो नगद है और न ही बैंक खाता. उप महापौर पद के लिए नामांकन कर चुके मुनचुन राय करोड़पति हैं. इनके पास चल व अचल […]
रांची : रांची नगर निगम के उप महापौर यानी डिप्टी मेयर पद के चुनाव लड़नेवाले में कोई करोड़पति है, तो कोई लखपति. कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जिनके पास न तो नगद है और न ही बैंक खाता. उप महापौर पद के लिए नामांकन कर चुके मुनचुन राय करोड़पति हैं. इनके पास चल व अचल संपत्ति मिलाकर एक करोड़ से अधिक है. वहीं, कई प्रत्याशी लखपति भी हैं.
एक उम्मीदवार इसरार उर्फ छाेटू खान पांचवीं तक की पढ़ाई की है आैर पेशे से पेंटर हैं. निर्दलीय उम्मीदवार इसरार के पास नकद कुछ भी नहीं है और न ही उनका बैंक में पैसा है. उनकी पत्नी के पास भी कुछ नहीं है.
इसरार अपने पुश्तैनी मकान में रहते हैं. शिक्षा की बात करें, तो कांग्रेस उम्मीदवार राजेश कुमार गुप्ता सबसे अधिक शिक्षित हैं. उनके पास पीएचडी की डिग्री भी है. करोड़पति की फेहरिस्त में आजसू के मुनचुन राय हैं. मुनचुन राय की चल-अचल कुल संपत्ति 1,70,02,838 रुपये है. उनके पास महंगी गाड़ियां जैसे लैंड रोवर व पजेरो कार हैं. हालांकि, उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई की है.
डिप्टी मेयर के उम्मीदवारों का ब्योरा
नाम केस संपत्ति शिक्षा
रानी कुमारी कोई केस नहीं 3271000 स्नातक
प्रवीण कुमार झा एक 1904000 एमए(ग्रामीण विकास)
गोपाल महतो कोई केस नहीं 834261 एम कॉम
मुनचुन राय कोई केस नहीं 1,7002838 इंटर
अजीत लकड़ा कोई केस नहीं 693000 एमए( भूगोल)
इसरार ऊर्फ छोटू खां कोई केस नहीं 00 पांचवीं पास
संजीव विजयवर्गीय कोई केस नहीं 59, 70431 बीकॉम ऑनर्स
राजेश कुमार गुप्ता कोई केस नहीं 400000 एमकॉम, पीएचडी
शाहिद कोई केस नहीं 35000 नन मैट्रिक
भवन सिंह कोई केस नहीं 37, 52654 मैट्रिक
उत्तम यादव दो 1030285 मैट्रिक
अमरेंद्र कुमार कोई केस नहीं 231000 बीए ऑनर्स
संजय कु पांडेय कोई केस नहीं 1422600 बीए,एलएलबी
अफरोज आलम कोई केस नहीं 700000 मैट्रिक
आजम अहमद दो 4283763 स्नातक