रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र के भागलपुर टोला में किराये के मकान में रहने वाले अनूप तिर्की ने पत्नी के कथित प्रेमी के सिर पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं आरोपी ने पत्नी पर भी हमला किया, जिससे उसका कान कट गया. बताया जाता है कि मृतक 45 वर्षीय राजू बैठा आरोपी की पत्नी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में बेड पर था. घटना शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे की है. घटना के बाद अनूप ने राजू बैठा के शव को कमरे से बाहर निकाला और आंगन में रख कर उसे ढंक दिया.
आरोपी गिरफ्तार, रॉड भी बरामद:
घटना की सूचना मृतक के परिजनों और आस-पास के लोगों से शुक्रवार की रात पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
साथ ही घटना में प्रयुक्त रॉड बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की पत्नी से पूछताछ की. उसने घटना में पति की संलिप्तता की जानकारी दी. दूसरी तरफ, आरोपी ने भी हत्या में अपनी संलिप्तता की बात कही है. उसने बताया कि राजू बैठा का अवैध संबंध उसकी पत्नी के साथ था. दाेनों को एक साथ देख कर गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी. उसने पूर्व में भी उसे अपनी पत्नी से दूर रहने को कहा था. इधर, मामले में पुलिस के अनुसार मृतक तिरिल कुटे में किराये के मकान में रहता है और पेशे से लेबर का काम करता है.
अारोपी की पत्नी उसके साथ रेजा का काम करती थी. आरोपी इटकी का रहने वाला है, लेकिन वह पुंदाग ओपी क्षेत्र के भागलपुर टोला में रहता था. पुलिस के अनुसार राजू बैठा काफी देर तक जब अपने घर नहीं पहुंचा, तब उसके चचेरे भाई को अनहोनी की आशंका होने लगी. वह अपने भाई को तलाशने के लिए कुछ लोगों से संपर्क किया. इस बीच वह कुछ लोगों के साथ आरोपी के घर पहुंचा तो उन्हें घटना की जानकारी मिली.