शूटरों के निशाने पर कोई और था, बेवजह मारे गये भाजपा नेता

रांची़ लोहरदगा के भाजपा नेता पंकज लाल गुप्ता की हत्या शूटरों ने बिना किसी विवाद के कर दी. इस बात की जानकारी हिरासत में लिये गये अपराधियों ने पूछताछ में दी है. हालांकि, हत्याकांड में शामिल शूटर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 9:19 AM
रांची़ लोहरदगा के भाजपा नेता पंकज लाल गुप्ता की हत्या शूटरों ने बिना किसी विवाद के कर दी. इस बात की जानकारी हिरासत में लिये गये अपराधियों ने पूछताछ में दी है. हालांकि, हत्याकांड में शामिल शूटर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. इधर पुलिस सूत्रों के अनुसार शूटरों के टारगेट पर कोई और था लेकिन गलतफहमी में पंकज लाल गुप्ता की हत्या हो गयी. इस केस में पुलिस ने संगठित गिरोह से जुड़े कुछ बड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पूरे मामले का खुलासा पुलिस के अधिकारी शनिवार को कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता की हत्या 11 मार्च को पिस्का स्टेशन के समीप स्थित राम लाल होटल के पास गोली मार कर दी गयी थी. हत्याकांड को अंजाम दो अपराधियों ने दिया था. वे हत्या के बाद एक बाइक से भाग निकले थे.
इस हत्याकांड के बाद एसएसपी ने मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन किया था. एसआइटी लगातार छापेमारी कर रही थी. हालांकि मामले से जुड़े अपराधियों से क्या बरामद हुआ है और वे कौन हैं. इस पर पुलिस अधिकारियों ने कुछ भी अाधिकारिक रूप से बताने से इन्कार किया है. खबर लिखे जाने तक अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस की छापेमारी जारी थी.

Next Article

Exit mobile version