लालू प्रसाद यादव की जान को खतरा!

रांची : चारा घोटाला मामले में एक के बाद एक झटका झेल रहे लालू प्रसाद यादव की जान को खतरा है. यह कहना है लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का. चारा घोटाला के चौथे केस में लालू प्रसाद को सजा सुनाये जाने के बाद मीडिया से बातचीत में तेजस्वी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 1:45 PM

रांची : चारा घोटाला मामले में एक के बाद एक झटका झेल रहे लालू प्रसाद यादव की जान को खतरा है. यह कहना है लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का. चारा घोटाला के चौथे केस में लालू प्रसाद को सजा सुनाये जाने के बाद मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने पटना में ये बातें कहीं.

तेजस्वी ने कहा कि दुमका कोषागार से निकासी से जुड़े केस संख्या RC 38A/96 में लालू जी को हुई सजा को ऊपरी अदालत में चुनौती दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जजमेंट पढ़ने के बाद सभी चार फैसलों की समीक्षा करेंगे और उसके बाद आगे की रणनीति तय करेंगे. इसी के साथ उन्होंने जोड़ा कि लालू प्रसाद यादव की जान को खतरा है.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘लालू जी की जान को खतरा है. भारतीय जनता पार्टी के लोग लालू जी की हत्या की योजना बना रहे हैं. सत्ता में बैठे लोग हमारे परिवार के खिलाफ साजिश पर साजिश रच रहे हैं. उन्हें मालूम है कि लालू जी जेल से बाहर आ गये, तो वे लोग चुनाव हार जायेंगे.’

ज्ञात हो कि दुमका कोषागार से 96 फर्जी बिल के आधार पर पशु चारा और पशु की दवा के नाम पर 3.13 करोड़ रुपये की निकासी की गयी थी. जांच में सारे बिल फर्जी पाये गये और इसमें लिप्त सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version