खुलासा : गलतफहमी में लोहरदगा के भाजपा नेता को शूटरों ने मार दी गोली

रांची : नगड़ी में दिन – दहाड़े भाजपा नेता की गोलीमार कर हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. शूटरों ने गलतफहमी में भाजपा नेता पंकज लाल गुप्ता की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि खलारी के किसी शख्स को मारने के लिए शूटरों को सुपारी मिली थी, लेकिन कंफ्यूजन में बीजेपी नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 5:00 PM

रांची : नगड़ी में दिन – दहाड़े भाजपा नेता की गोलीमार कर हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. शूटरों ने गलतफहमी में भाजपा नेता पंकज लाल गुप्ता की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि खलारी के किसी शख्स को मारने के लिए शूटरों को सुपारी मिली थी, लेकिन कंफ्यूजन में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गयी. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया था. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने से रांची के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे.

बता दें कि पुलिस ने इस हत्याकांड के छानबीन के दौरान रांची के एसएसपी ने खुद रेड कर श्रीवास्तव गिरोह का अपराधियों के पास से रेगुलर एके – 47 बरामद की. अपराधियों के पास से 20 लाख कैश , 150 राउंड गोली, दर्जनों पिस्टल बरामद की. दो गैंग के बीच गैंगवार में निर्दोष पंकज गुप्ता की जान चली गयी.

https://www.youtube.com/watch?v=O8qQ7tNXdyY

शूटरों ने घटना को शहर के नगड़ी थाना क्षेत्र के पिस्का रेलवे स्टेशन के पास स्थित रामलाल स्वीट्स के सामने अंजाम दिया था. लोहरदगा के रहने वाले पंकज ट्रेन से उतरकर रामलाल की दुकान में चाय पी रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो लोग आये और पंकज की कनपट्टी में सटाकर गोली मार दी थी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी थी. इस हत्याकांड के बाद अपराधी फरार हो गये थे. घटना के बाद पुलिस हत्यारों तक पहुंच नहीं पा रही थी. लेकिन आज इसका खुलासा हो गया है. 11 मार्च को हुई इस घटना के करीब 13 दिनों बाद पुलिस को इस मामले में कामयाबी मिलती दिख रही है.

Next Article

Exit mobile version