पर्यटन से सिल्क व डोकरा आर्ट को मिलेगा प्रोत्साहन : अमर बाउरी
पर्यटन स्थलों व होटलों में लगेगा जनजातीय शिल्क का स्टॉल रांची : झारखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. हम इस क्षेत्र का भरपूर विकास करेंगे. सिल्क व डोकरा आर्ट जैसी झारखंड की कला को भी पर्यटन से प्रोत्साहन मिलेगा. यह बातें खेलगांव में आयोजित झारखंड ट्रैवल मार्ट में पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने कही. […]
पर्यटन स्थलों व होटलों में लगेगा जनजातीय शिल्क का स्टॉल
रांची : झारखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. हम इस क्षेत्र का भरपूर विकास करेंगे. सिल्क व डोकरा आर्ट जैसी झारखंड की कला को भी पर्यटन से प्रोत्साहन मिलेगा. यह बातें खेलगांव में आयोजित झारखंड ट्रैवल मार्ट में पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने कही. वह तीन दिवसीय (23-15 मार्च) इस कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे.
मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों तथा होटलों में जनजातीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए स्टॉल लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र की अपनी कमियों को हम शीघ्रता से दूर कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस मार्ट में करीब 500 ट्रैवल एजेंट शिरकत कर रहे हैं. वहीं,
पर्यटन से जुड़े झारखंड सहित देश भर के 75 प्रदर्शनकर्ता अपने विभिन्नता वाले प्रोडक्ट का प्रदर्शन कर रहे हैं. कई राज्यों के साथ पर्यटन के लिए अापसी जुड़ाव भी हो रहा है. जैसे लद्दाख की एक ट्रैवल कंपनी ने पर्यटकों के लिए वहां विशेष समर कैंप लगाने में अपनी रुचि दिखायी है. वहीं टूर अॉपरेटर अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए एक दूसरे के साथ अपने अनुभव व टिप्स साझा कर रहे हैं. इससे पहले हुए तकनीकी सत्र में पर्यटन सचिव मनीष रंजन, निदेशक पर्यटन संजीव कुमार बेसरा, संयुक्त सचिव राजीव रंजन, स्फेयर ट्रैवल मीडिया एंड एग्जिबिशन के संजय हक्कू व रोहित हंगल ने अपने विचार रखे. शनिवार की शाम को फैशन शो तथा छऊ नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन मंत्री अमर बाउरी ने किया.