विकास के काम में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, दोषी पाये जानेवाले जायेंगे सीधे जेल

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को प्रभात खबर की ओर से गोद लिये गये गांव सीताडीह में थे. यहां उन्होंने कई योजनाओं का उदघाटन किया. प्रभात खबर के प्रयास की सराहना की. मुख्यमंत्री ने कहा : सरकार की योजनाओं को हर हाल में गांव, गरीब और किसान के बीच पहुंचानी है. ग्रामीण क्षेत्रों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2018 3:42 AM

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को प्रभात खबर की ओर से गोद लिये गये गांव सीताडीह में थे. यहां उन्होंने कई योजनाओं का उदघाटन किया. प्रभात खबर के प्रयास की सराहना की. मुख्यमंत्री ने कहा : सरकार की योजनाओं को हर हाल में गांव, गरीब और किसान के बीच पहुंचानी है. ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं को विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है. गांव के समग्र विकास के लिए ग्राम विकास समिति का गठन किया जा रहा है. समिति हर महीने ग्राम सभा का आयोजन करेगी.

गांव के विकास का रोड मैप ग्रामीण खुद ग्राम सभा में बैठ कर तय करेंगे. विकास योजना की पूरी राशि सीधे ग्राम विकास समिति को दी जायेगी. ग्रामीणों के विकास के लिए सरकार की ओर से दी गयी राशि में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. विकास एवं कल्याणकारी कार्यों में भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं है.

जो लोग भ्रष्टाचार में दोषी पाये जायेंगे, वे सीधे जेल जायेंगे. मौके पर मुख्यमंत्री ने सीताडीह में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र, मुख्यमंत्री प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र, रेडीमेड गारमेंट सिलाई व प्रशिक्षण सेंटर, सूत कटाई और उत्पादन प्रशिक्षण केंद्र, मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण केंद्र, लाह निर्माण सह प्रशिक्षण सेंटर और टेराकोटा उत्पादन सह प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया.

गांव में कैंप लगा कर एलपीजी कनेक्शन : मुख्यमंत्री ने कहा : अगले तीन माह के अंदर उज्ज्वला योजना के तहत 15 लाख गरीब माताओं-बहनों को एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जायेगा. आदिवासी, दलित व पिछड़े समुदाय के लोगों को भी गैस कनेक्शन दिये जायेंगे. एलपीजी वितरण में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी. गांव में कैंप लगा कर ही इसका वितरण किया जायेगा. उन्होंने ने कहा : छोटी-छोटी योजनाओं को धरातल पर उतार कर ही राज्य को समृद्ध व विकसित बनाया जा सकेगा.
विकास के काम में भ्रष्टाचार…
वर्तमान समय में जल संरक्षण बहुत ही आवश्यक है. बोरा बांध व डोभा का निर्माण करके जल संचयन किया जा सकता है.
महिलाओं को रेडी टू इट कार्यक्रम से भी जोड़ा जायेगा : मुख्यमंत्री ने कहा : सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य में महिला स्वयं सहायता समूहों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर छोटे-छोटे स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है. जल्द ही 10 हजार महिलाओं को रेडी टू इट कार्यक्रम के तहत रोजगार से जोड़ा जायेगा. महिलाएं मधुमक्खी पालन से भी जुड़ कर रोजगार पा सकेंगी. इसके लिए सरकार मधुमक्खी पालन बॉक्स नि:शुल्क उपलब्ध करा रही है. 2.5 लाख मधुमक्खी पालन बक्सा वितरित करने का लक्ष्य है. मीठी क्रांति की शुरुआत झारखंड से की जायेगी. झारखंड में बने शहद बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि को बेची जायेगी. उन्होंने कहा : अंडा उत्पादन के क्षेत्र में भी 5000 महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है. अंडा उत्पादन करनेवाले महिला सहायता समूह को चार लाख ऋण की व्यवस्था सरकार करेगी. जल्द ही रांची में खादी मॉल का निर्माण कराया जायेगा. झारक्राफ्ट साड़ी निर्माण के क्षेत्र में रोजगार का सृजन करेगा. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे खादी का उत्पादन और उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें.
बेटे व बेटियों ने नहीं करें फर्क
मुख्यमंत्री ने कहा : बेटे और बेटियों में फर्क न करें. बेटियों को भी पूरी शिक्षा दें, तभी उनकी शादी करें. कम उम्र में बेटियों की शादी कतई नहीं करें. वर्तमान दौर में सोच बदलने की आवश्यकता है. राज्य में लोगों की सोच को समझने के लिए ही सरकार उनके द्वार जा रही है. नशा मुक्त गांव घोषित होने पर राज्य सरकार एक लाख का प्रोत्साहन राशि गांव को देगी. हाल के दिनों में ओरमांझी का आराकेरम गांव नशा मुक्त हुआ है. जब आराकेरम नशा मुक्त हो सकता है, तो राज्य के अन्य गांवों क्यों नहीं हो सकते हैं. संकल्प से ही सिद्धि मिलती है. संकल्प कर कार्य करें तो सफलता जरूर मिलती है. उन्होंने कहा : समाज सबसे बड़ी ताकत होती है. समाज के विकास में प्रत्येक व्यक्ति का अपना महत्व व जिम्मेवारी है.
लोगों से किया संवाद
मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद लोगों से संवाद भी किया. खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने बोर्ड की ओर से किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. प्रभात खबर के प्रबंध निदेशक केके गोयनका ने कहा कि प्रभात खबर ने छोटे प्रयास से सीताडीह की हालत बदलने की कोशिश की है. शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार दिलाने के लिए लोगों के लिए पहल की है.
ये भी थे मौजूद
सांसद रामटहल चौधरी, विधायक राम कुमार पाहन, अमित महतो, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो, प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, प्रभात खबर के एमडी केके गोयनका, कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता, वरिष्ठ संपादक अनुज सिन्हा, बिजनेस हेड विजय बहादुर, नुसरत जहां, जैलेंद्र कुमार, अनिता गाड़ी, बेबी यासमीन, सीताराम पातर, बुधराम बेदिया, प्रदीप बेदिया, रंभा देवी समेत कई लोग मौजूद थे.
सीताडीह में मुख्यमंत्री रघुवर दास
प्रभात खबर के प्रयास की सराहना की
कई योजनाओं का उदघाटन किया
दो हत्यारों को उम्रकैद
प्रेम-प्रसंग में हुई थी मधुपुर के सुनील की हत्या
चार अगस्त 2008 को हुई थी घटना
सिमरा मोड़ डुमरिया गांव के पास सड़क पर मिला था शव
दोषी जयदेव मिर्धा व सुरेश तुरी मधुपुर के भैरवा नवाडीह का ही

Next Article

Exit mobile version