RANCHI : मोबाइल की बैटरी कर लें फुल, थोड़ी देर में बिजली हो जायेगी गुल

रांची : यदि आप झारखंड की राजधानी रांची में रहते हैं, तो अपने मोबाइल की बैटरी फुल कर लें. यानी चार्ज कर लें. ऐसा करने से चूक गये और आपकी बैटरी जवाब दे गयी, तो कम से कम 8 घंटे तक आप अपने करीबी लोगों से बात नहीं कर पायेंगे. जी हां. जुलूस निकलने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2018 12:12 PM

रांची : यदि आप झारखंड की राजधानी रांची में रहते हैं, तो अपने मोबाइल की बैटरी फुल कर लें. यानी चार्ज कर लें. ऐसा करने से चूक गये और आपकी बैटरी जवाब दे गयी, तो कम से कम 8 घंटे तक आप अपने करीबी लोगों से बात नहीं कर पायेंगे. जी हां. जुलूस निकलने से पहले 1:30 बजे पूरी रांची की बिजली आपूर्ति बंद कर दी जायेगी. फलस्वरूप आप अंधेरे में तो रहेंगे ही, किसी इल्क्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल भी नहीं कर पायेंगे.

बिजली विभाग ने शनिवार को कहा था कि बिजली की कटौती रविवार कोदिनके 1:30 बजे से की जायेगी, लेकिन सुबह 10 बजे के बाद ही बिजली की सप्लाई बंद कर दी गयी. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों ने कहा था कि एक बार बिजली की आपूर्ति बाधित होगी, तो रात 11 बजे के बाद हीसप्लाईशुरू की जायेगी. जुलूस की सुरक्षा के मद्देनजर हर साल बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जाती है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि जुलूस में शामिल बड़े झंडों के बिजली के तार से स्पर्श के बाद कोई हादसा न हो जाये.

Next Article

Exit mobile version