झारखंड : झंडे के साथ बढ़ता रहा रामभक्तों का कारवां, निकली शोभायात्रा, खिलाड़ियों ने शस्त्र से दिखाये करतब

रामनवमी को लेकर रविवार को राजधानी रांची के आसपास के क्षेत्र जयश्री राम, जय बजरंग बली के उद्घोष से गुंजायमान रहे. रामभक्तों ने महावीरी पताके के साथ शोभायात्रा निकाली. डंका, ताशा व गाजे-बाजे की धुन पर शोभायात्रा में शामिल लोग परंपरागत हथियारों से करतब दिखाते चल रहे थे. शोभायात्रा के स्वागत के लिए संगठनों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
रामनवमी को लेकर रविवार को राजधानी रांची के आसपास के क्षेत्र जयश्री राम, जय बजरंग बली के उद्घोष से गुंजायमान रहे. रामभक्तों ने महावीरी पताके के साथ शोभायात्रा निकाली. डंका, ताशा व गाजे-बाजे की धुन पर शोभायात्रा में शामिल लोग परंपरागत हथियारों से करतब दिखाते चल रहे थे.
शोभायात्रा के स्वागत के लिए संगठनों व समाज सेवियों द्वारा सेवा शिविर लगाया गया था. जहां शीतल जल व गुड़, चना आदि की व्यवस्था थी. कई स्थानों पर जुलूस के मिलान के बाद शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें शामिल अखाड़े के लोगों को पारितोषिक देकर उत्साह बढ़ाया गया.
रामभक्तों की सेवा के लिए लगाये गये थे स्टॉल
बेड़ो. शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों के लिए समाज सेवियों द्वारा जगह-जगह स्टाॅल लगा कर चना, गुड़ व पानी की व्यवस्था की गयी थी. वहीं सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलंत चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी.
अखाड़े के उस्तादों को किया गया सम्मानित
हटिया. महावीर मंडल हटिया चांदनी चौक द्वारा रामनवमी की जुलूस में शामिल अखाड़ों के उस्तादों का पगड़ी पहना कर व तलवार देकर सम्मानित किया गया.
इसके बाद अखाड़ों के लोगों ने लाठी व तलवार से करतब दिखाये. इसके बाद सभी अखाड़े तुपुदाना स्थित चंद्रशेखर मंदिर पहुंचे व मेला में शामिल हुए. मौके पर मंजुल केरकेट्टा, गंगा सोनी, अविनाश कुमार, प्रताप सिंह, गुड्डू पांडेय, अजय वर्मा, प्रेम सिंह बांगी, अमित कुमार, बबलू सोनी, मुकेश गिरी सहित अन्य मौजूद थे.
खिलाड़ियों ने हैरत अंगेज खेल दिखाये
लापुंग. लापुंग में रामनवमी का जुलूस शांतिपूर्ण निकला. कस्बाई इलाकों में निकले जुलूस में रामभक्त गाजे-बाजे व महावीरी पताके के साथ परंपरागत शस्त्र लिये चल रहे थे. इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा. फतेहपुर में जुलूस घूमने के बाद गोविंदपुर (कर्रा) व जरियागढ़ तक गयी. इसके उपरांत पुन: गोविंदपुर से फतेहपुर होते वापस लौटा. गोविंदपुर में निकाली गयी झांकी आकर्षण रहा. साथ ही लापुंग, महुगांव, लालगंज, ककरिया, देवगांव में भी जुलूस निकाला गया.
शस्त्र चालन में साड़म को पहला पुरस्कार
चान्हो. चान्हो के सोंस मेला में आयोजित शस्त्र चालन प्रतियोगिता में बजरंग दल साड़म ने पहला, नवयुवक संघ ताला ने दूसरा तथा डॉ भीमराव आंबेडकर क्लब पतरातू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. सबसे बड़ा महावीरी पताका के लिए पकरियो व आकर्षक झांकी का पुरस्कार रघुनाथपुर को दिया गया. सोंस में 35 गांव के महावीरी अखाड़ेधारी शामिल हुए थे.
अतिथियों ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
अोरमांझी : रामनवमी पर ओरमांझी पूजा समिति के तत्वावधान में बाजारटांड़ में शस्त्र चालन प्रतियोगिता सह झंडा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. शस्त्र चालन प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण सांसद रामटहल चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि रामनवमी एकता व सद्भाव का त्योहार है. मेला स्थल पर सबसे पहले झांकी लेकर प्रवेश करने के लिए महावीर मंडल बड़ा गगारी को प्रथम पुरस्कार दिया गया.
मेला में 20 महावीर मंडलों ने झांकी व 65 महावीर मंडलों के अखाडा धारियों ने शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया. मौके पर विधायक रामकुमार पाहन, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा, प्रमुख जयगोविंद साहू, बीडीओ मुकेश कुमार, रणधीर चौधरी, जिप सदस्य सरिता देवी, चंपा देवी, दिलीप मेहता, मुंतजीर अहमद रजा, थाना प्रभारी संतोष कुमार, पूजा समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर साहू, नंद गोपाल साहू, रामकुमार महतो, मुकेश महतो, शिव नारायण साहू, मोतीलाल महतो, गोविंद लाल गुप्ता, अमरनाथ चौधरी, मानकी राजेंद्र साही, ओमप्रकाश राव, सत्यनारायण तिवारी, मीना देवी, वीणा देवी, रोहित साहू, राजेश गुप्ता, दीपक बड़ाइक, नीरज पांडेय, दुर्गा शंकर साहू, उमाशंकर साहू, शंकर गुप्ता, अशोक गुप्ता, सुरेश प्रसाद साहू, सत्यम राज, विक्रांत तिवारी उपस्थित थे.
गोंदलीपोखर में 25 गांव के झंडे मिले
अनगड़ा : प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी हर्षोल्लास मनाया गया. कई जगहों से रामभक्तों ने शोभायात्रा निकाली. गोंदलीपोखर चौक में 25 व प्रखंड मुख्यालय मैदान में 24 गांव के झंडे का मिलान हुआ. दोनों ही जगह रामभक्तों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये. झांकी निकाली.
गोंदलीपोखर में विधायक रामकुमार पाहन, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, रांची विवि के कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, थानेदार रामबाबू मंडल, जिप सदस्य रंथा महली मुख्य रूप से उपस्थित थे.
कार्यक्रम के आयोजन में नीलकंठ चौधरी, डॉ रिझु नायक, अजय महतो, शिवशंकर केसरी, वीरेंद्र भोक्ता, सोनू केसरी, नरेश साहू, राजेंद्र महतो, नितेश केसरी, अनिकेत केसरी, अरविंद केसरी का योगदान रहा.
प्रखंड मुख्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मनोज भट्टाचार्य, मुखिया मधुसूदन मुंडा, लोकनाथ पाहन, जगेश्वर महतो, अघनु महतो, दिनेश्वर महतो, विजय महतो, मनोज मुंडा, राजेश कुमार, अरविंद कुमार, संजीव सिंह का योगदान रहा. इधर विशाल पंचमुखी मंदिर जोन्हा बाजार में शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने किया. उन्होंने प्राचीन देवी मंडप में भी जाकर मत्था टेका.
मौके पर मधुसूदन साहू, बलराम साहू, सीताराम साहू, कार्तिक रजवार, निरंजन रजवार, अनिल भोगता, प्रेम साहू सहित अन्य मौजूद थे.
12 फीट की श्रीराम की मूर्ति रही आकर्षण
पिठोरिया : पिठोरिया व आसपास के राड़हा, कुम्हरिया, बालू, जीदू, कोनकी, बाढ़ू, कोकदोरो, मदनपुर, मारवा सहित अन्य गांवों में रामनवमी पर जुलूस निकाला गया. कहीं जगहों पर शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित कर मंडलियों के बीच पारितोषिक वितरण किया गया. वहीं पिठोरिया में नवमी के अवसर पर बाइक रैली निकाली गयी, जो विभिन्न गांवों से होते हुए बाजारटांड़ पहुंची. वहां झंडा मिलन किया गया. यहां से रैली दुर्गा मंदिर होते हुए विजय चौक पर समाप्त हुई.
जबकि शनिवार की रात अष्टमी जुलूस में झांकी निकाली गयी. ठाकुर मुहल्ला विजय चौक द्वारा प्रदर्शित 12 फीट की श्रीराम की मूर्ति आकर्षण रही. झांकी में शामिल सभी टीमों को ड्रम व शस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर महावीर मंडल अध्यक्ष कृष्णा चौरसिया, महामंत्री राजेश गोप, अनिल केसरी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.
शस्त्र चालन प्रतियोगिता आज : महावीर मंडल पिठोरिया द्वारा विजयादशमी के अवसर पर 26 मार्च को दुर्गा मंदिर परिसर में शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. वहीं दुर्गापूजा समिति पिठोरिया द्वारा मेला का आयोजन किया गया है. शाम में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.
रातू : महादेव टंगरा में हुआ मुख्य आयोजन
रातू : रातू व आसपास के क्षेत्रों में रामनवमी हर्षोल्लास मनाया गया. दोपहर बाद अखाड़ा धारियों ने नवमी का जुलूस निकाला. महादेव टंगरा में बसकी, पाली, पंडरा, तिगरा, बाजपुर, हिसरी, गुडू, चिपरा, बिजूलिया, सिमलिया, अगड़ू, चितरकोटी, भोंडा, दलादिली सहित 38 अखाड़ा के सैकड़ों झंडा धारी शस्त्र के साथ पहुंचे. वहीं झखराटांड़, छापरगढ़ा, काठीटांड़, बड़काटोली, आमटांड़, जामुनटोली, पिर्रा, जामुन टोली, संजय नगर, मां आनंदमयी नगर का झंडा मिलन किया गया.
रातू पैलेस पहुंचे जुलूस को पुरस्कृत किया गया. हुरहुरीगढ़, रातू चट्टी में पूजा समिति द्वारा शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
युवराज गोपाल शरण नाथ शाहदेव की स्मृति में श्री साईं स्वयंसेवी संस्था द्वारा रातू चट्टी में, रामनवमी पूजा समिति द्वारा काठीटांड़ में अखाड़े धारियों को सम्मानित किया गया. रातू चट्टी, काठीटांड़ चौक में शिविर लगाकर चना, गुड़ व शीतल जल का वितरण स्वयंसेवी संस्था द्वारा किया गया.
भाजपा नेत्री सीमा शर्मा, पूर्व उप महापौर अजय नाथ शाहदेव, नितेश नाथ शाहदेव, सुभाष मुंडा, शोभा यादव ने सभी स्थानों का जायजा लिया. जुलूस में प्रमुख सुरेश मुंडा, जिप सदस्य अमर उरांव, अलोक उरांव, प्रदीप साहू, पृथ्वी नाथ शाहदेव, कामेश्वर महतो, विक्रम महतो, लाल शिवकुमार नाथ शाहदेव, राजेश सिंह, मिनी देवी, अनिल तिर्की, बैजू सोनी व अन्य उपस्थित थे.
मौसीबाड़ी मैदान में हुई प्रतियोगिता
इटकी : इटकी व आसपास के क्षेत्रों में महावीरी झंडे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शस्त्र चालन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. केंद्रीय महावीर मंडल की ओर से मौसीबाड़ी मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल अखाड़ा धारियों को अंचलाधिकारी नुपूर नलिनी भगत ने सम्मानित किया गया.
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन अंचलाधिकारी नुपूर नलिनी भगत, जिप सदस्य सह केंद्रीय हिंदू जागरण समिति के संरक्षक लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव व केंद्रीय महावीर मंडल के अध्यक्ष दीपक सिंह ने किया.
महावीर मंदिर से मौसीबाड़ी मैदान तक निकली मुख्य शोभायात्रा का नेतृत्व जिप सदस्य शाहदेव व केंद्रीय महावीर मंडल के अध्यक्ष के अलावा कमेश बर्मन, मुनेश्वर शाही, भोला उरांव, जगमोहन महतो, कृष्णा राम तिवारी, अजीत केसरी, लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, कंचित साही, देवेंद्र महतो, अरविंद केसरी, विशाल केसरी, बलराम गोप, अजय गोप, हरि, सुका उरांव सहित अन्य कर रहे थे. शोभायात्रा में इटकी के अलावा झिंझरी, तटकुंदो, तरगड़ी, मल्टी, मकुंदा, मलार, बारीडीह, कुंदी, रानी खटंगा के अखाड़ाधारी शामिल हुए.
शोभायात्रा के मार्गों में राम भक्तों के लिए इटकी टेंट हाउस के हाजी अरशद जमाल, आदर्श नगर लाइन में युवा समिति, तरगड़ी रोड में हाजी अली हसन, हमीदा वेलफेयर ट्रस्ट सहित कई अन्य संगठनों की ओर से पेयजल, चना व गुड़ की व्यवस्था की गयी थी. गुलजार रोड में हाजी मुश्ताक अहमद के नेतृत्व में शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया.
प्रतिमा विसर्जन आज : स्थानीय जगन्नाथ मंदिर में आठ दिनों से जारी रामचरितमानस पाठ महायज्ञ के तहत रामायण पाठ व प्रवचन रविवार को संपन्न हुआ. पूर्णाहुति व प्रतिमा विसर्जन 26 मार्च को किया जायेगा.
बेड़ो : महादानी मैदान में हुआ कार्यक्रम
बेड़ो. श्री रामनवमी पूजा महासमिति बेड़ो के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली गयी. महादानी मैदान पहुंच कर शोभायात्रा जुलूस में तब्दील हो गयी.
विभिन्न गांवों से निकाली गयी शोभायात्रा में हजारों राम भक्त शामिल हुए. इस दौरान जय श्रीराम व जय बजरंग बली के उद्घोष से क्षेत्र गुंजायमान रहा. महादानी मैदान में शस्त्र चालन प्रतियोगिता में अखाड़े धारियों ने हैरतअंगेज खेल दिखाये. शस्त्र चालन प्रतियोगिता व झांकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली टीमों को पुरस्कृत किया गया.
झांकी में प्रथम पवन पुत्र क्लब टेंगरिया, द्वितीय बजरंग दल फदिलमर्चा व तृतीय पवनपुत्र क्लब पुरियों नवाटोली, बाजा में प्रथम बजरंग दल करांजी, द्वितीय बजरंग दल गढ़गाव, तृतीय सुख-शांति क्लब मासु तथा खेल व शस्त्र चालन प्रतियोगिता में प्रथम बजरंग दल जामटोली, द्वितीय श्रीराम क्लब कटरमाली व तृतीय पुरस्कार अमर ज्योति क्लब मुड़ामु की टीम को मिला.
वहीं चट्टी भंडरा से डाॅ एस कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार जयश्री राम के उद्घोष के साथ मेला स्थल पहुंचे. संचालन जगन्नाथ भगत व मुन्ना बड़ाइक ने किया. मौके पर विधायक गंगोत्री कुजूर, पद्मश्री सिमोन उरांव, पूर्व विधायक विश्वनाथ भगत व गंगा टाना भगत, डॉ प्रवीण चंद्र, विस सांसद प्रतिनिधि राकेश भगत, रामलखन सिंह, धनंजय कुमार रॉय, मुखिया सुशांति भगत, केश्वर महतो उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में महासमिति के अध्यक्ष मनोज लकड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष राम बड़ाइक, उपाध्यक्ष शशि गोप, परना महता, वासुदेव महतो, सचिव विश्वनाथ गोप, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार रॉय, नवदीप महतो, बबलू गुप्ता, हरिचरण महतो, शंभु महतो, बजरंगी बाबा, दशरथ गोप, उमेश महतो, सौमित्र शर्मा, भीखा उरांव, साधन रॉय, ओमप्रकाश साहू, बिनु महतो, सुदामा गोप, निरंजन मिश्रा, किशोर साहू, बजरंग गोप का अहम योगदान रहा.
जुलूस में तिरंगा भी लेकर चले
नामकुम : रामनवमी के मौके पर नामकुम बाजार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई अखाड़ों से झंडे शामिल हुए. शस्त्र संचालन के लिए बजरंग दल जोरार व करमटोली की टीम प्रथम रही. वहीं सुंदर झांकी के लिए गुरुटोली तथा बड़े झंडे के लिए नामकुम स्टेशन नवयुवक संघ को पहला स्थान दिया गया. नवयुवक संघ द्वारा महावीरी पताका के साथ अखाड़ा में तिरंगा भी लाया गया. लोगों ने काफी प्रशंसा की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजी बीबी प्रधान थे.
इस अवसर पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर, बीडीओ ठाकुर गौरीशंकर शर्मा, कर्नल संजय श्रीवास्तव, आरती कुजूर, सुरेश बैठा, राजेश कच्छप, अनिता तिर्की, विनोद एक्का सहित अन्य उपस्थित थे.
विकास चौक पर रामनवमी मेला
मेसरा : रामनवमी के मौके पर विकास चौक में शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि प्रेमचंद महतो ने प्रतिभागियों को तलवार व रामायण पुस्तक देकर पुरस्कृत किया. इससे पूर्व नेवरी, करमटोली, केंदुआटोली, चुट्टू, मेसरा, टुकुटोली, रूदिया, पंचौली, नयाटोला रामनवमी पूजा समिति के अखाड़ाधारी झंडा व झांकी लेकर विकास पहुंचे.
इस अवसर पर मुखिया शांति कुमारी मुंडा, कामेश्वर महतो, संजय कुमार महतो, रामनाथ महतो, रामेश्वर ठाकुर, लखन मेहता, प्रवीण खंडेलवाल, दिलीप मुंडा, बबलू राम, अशोक महतो, काली पाहन मौजूद थे. इधर, बूटी अखाड़ा में भी शस्त्र चालन प्रतियोगिता हुई. प्रतिभागियों को भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी ने तलवार व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
जुलूस व झांकी में शामिल लोगों के स्वागत के लिए जगह-जगह सेवा शिविर लगाया गया था. शिविर में चना, शर्बत, पानी व गुड़ का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया जुगुन मुंडा, कुलेश ओहदार, शीतल ओहदार, कुंदन कुमार, गायत्री देवी, सांसद प्रतिनिधि अगमलाल महतो, मनोज बैठा, रितेश तिवारी, गोपाल पाहन, बसंत पाहन, राजेश महतो, संजय बैठा, कृष्णा नायक उपस्थित थे.
नारो बाजार में हुआ शस्त्र चालन का खेल
पिस्कानगड़ी. नगड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में रामनवमी की धूम रही. केंद्रीय रामनवमी पूजा समिति द्वारा मुख्य जुलूस निकाला गया. जो नगड़ी मेन रोड से निकल कर केसरी मोहल्ला, महतो टोली, कुड़ला टोली, हरिजन मोहल्ला होते हुए पुन: मेन रोड पहुंचा. जहां पर मिलन के बाद महावीरी झंडा के साथ जुलूस नारो बाजार पहुंचा. यहां अखाड़ा धारियों द्वारा शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >