रांची : इन 10 तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, फिर इंसुलिन लेने से किया मना
II राजीव पांडेय II रांची : रिम्स में इलाजरत चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव 10 तरह की बीमारी से पीड़ित हैं. उन्हें काफी पहले से हाई बीपी व डायबिटीज है. कार्डियेक सर्जरी भी की गयी है, जिसमें हार्ट के वाल्व काे बदला गया है. मेडिकल सूत्रों की मानें तो लालू […]
II राजीव पांडेय II
रांची : रिम्स में इलाजरत चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव 10 तरह की बीमारी से पीड़ित हैं. उन्हें काफी पहले से हाई बीपी व डायबिटीज है. कार्डियेक सर्जरी भी की गयी है, जिसमें हार्ट के वाल्व काे बदला गया है.
मेडिकल सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद क्रोनिक किडनी फेल्योर (स्टेज थ्री) से भी पीड़ित हैं. इसके अलावा प्रोस्टेट, हाइपर यूरीसिमिया, पेरियेनल इंफेक्शन, किडनी स्टोन, फैटी लीवर आदि की भी समस्या है. ऐसे में कई बीमारी में दवाओं को बदलने के बाद भी उनको लाभ नहीं मिल रहा है.
बताया जाता है कि लंबे समय से डायबिटीज होने के कारण उनकी किडनी पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. इधर, कार्डियोलॉजी विंग में रविवार को लालू के स्वास्थ्य की जांच की गयी. यूनिट इंचार्ज डॉ उमेश प्रसाद व डॉ डीके झा ने जांच की. उस दौरान भी लालू प्रसाद की डायबिटीज 250 से ज्यादा थी. हालांकि, सभी बीमारियों की जांच के बाद डॉक्टर आवश्यक दवाएं लिख रहे हैं.
लालू ने फिर इंसुलिन लेने से मना कर िदया
लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उन्हें इंसुलिन लेने की सलाह दी है. लेकिन पूर्व के तीन दिनों की तरह रविवार काे भी लालू प्रसाद ने इंसुलिन लेने से मना कर दिया. सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद इंसुलिन इसलिए नहीं लेना चाहते हैं कि उनका मानना है कि एक बार शुरू होने से इसे जीवन भर लेना पड़ेगा.
इन बीमारियाें से जूझ रहे हैं लालू
अनियंत्रित डायबिटीज
हाई ब्लड प्रेशर
हार्ट की बीमारी
क्राेनिक किडनी फेल्योर (स्टेज थ्री)
फैटी लीवर
पेरियेनल इंफेक्शन
हाइपर यूरिसिमिया
किडनी स्टाेन
फैटी हेपेटाइटिस
प्रोस्टेट
एक-दो दिन में हायर सेंटर जा सकते हैं
मेडिकल बोर्ड में एम्स/हायर सेंटर की अनुशंसा के बाद अब लालू प्रसाद एक से दो दिन में रिम्स से बाहर जा सकते हैं. रिम्स के निदेशक ने बताया कि लालू प्रसाद को हायर सेंटर में सलाह लेने की अनुशंसा की गयी है, जिसकी रिपोर्ट जेल अधीक्षक को भेज दी गयी है. सूत्रों की मानें तो कोर्ट से अनुमति भी मिल गयी है, जिसके बाद वह बाहर जा सकते हैं.