17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : हेसल और बेड़ो में एनआइए की कार्रवाई, शीर्ष माओवादियों का पैसा खपानेवाली कंपनी में छापा

रांची : झारखंड के शीर्ष माओवािदयों का पैसा निजी कंपनी में निवेश किये जाने का खुलासा एनआइए ने किया है. एनआइए की टीम ने विकास म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड के हेसल में संदीप टावर स्थित ऑफिस और बेड़ो स्थित ऑफिस में छापेमारी की. जांच में पाया गया कि कंपनी की विभिन्न योजनाओं में नक्सलियों ने […]

रांची : झारखंड के शीर्ष माओवािदयों का पैसा निजी कंपनी में निवेश किये जाने का खुलासा एनआइए ने किया है. एनआइए की टीम ने विकास म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड के हेसल में संदीप टावर स्थित ऑफिस और बेड़ो स्थित ऑफिस में छापेमारी की. जांच में पाया गया कि कंपनी की विभिन्न योजनाओं में नक्सलियों ने लेवी में वसूले गये रुपये को निवेश किया है. निवेश दोनों ऑफिस के माध्यम से किये गये हैं.
छापेमारी के दौरान दो लैपटॉप, दो सीपीयू और पेन ड्राइव जब्त किये गये हैं. इसके अलावा शीर्ष नक्सलियों द्वारा किये गये रुपयों के ट्रांजेक्शन से संबंधित पेपर और दस्तावेज मिले हैं. छापेमारी 23 और 24 मार्च को की गयी थी.
छापेमारी के बाद ऑफिस को सील कर दिया गया है. एनआइए के अधिकारी जब्त दस्तावेज की जांच कर यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि कंपनी में नक्सलियों ने कुल कितने का निवेश किया है. लेवी के रुपये निवेश करने में किन लोगों ने सहयोग किया है.
एनआइए ने 19 जनवरी को मामला दर्ज िकया था : उल्लेखनीय है कि 19 जनवरी को एनआइए ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. इस मामले में चार नक्सलियों को आरोपी बनाया गया था. प्रारंभिक जांच में पता चला था कि नक्सली छोटू खैरवार ने तीन लाख रुपये रुपये निवेश और 26.34 लाख रुपये उक्त कंपनी में जमा किया था. इस मामले में बालूमाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
विकास म्यूचुअल बेनिफिट निधि लि कंपनी से करते थे ट्रांजेक्शन
लातेहार से दो को किया था गिरफ्तार
21 मार्च को लातेहार से एनआइए की टीम ने नक्सली गतिविधियों में शामिल होने और लेवी वसूलने के आरोप में संतोष और रौशन उरांव को गिरफ्तार किया था. संतोष गारू का और रौशन लातेहार के बजकम का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को एनआइए ने सात दिनों के लिए रिमांड पर लिया था. पूछताछ में दोनों ने अहम जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें