झारखंड : डोरंडा कोषागार मामले में आरोपियों की सशरीर उपस्थिति

रांची : चारा घोटाला में डोरंडा कोषागार से जुड़े आरसी 47 ए/96 मामले में आरोपियों की सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में सशरीर उपस्थिति हुई. मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद भी आरोपी हैं, पर रिम्स में इलाज कराने की वजह से वे अदालत में उपस्थित नहीं हो पाये. मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 7:37 AM
रांची : चारा घोटाला में डोरंडा कोषागार से जुड़े आरसी 47 ए/96 मामले में आरोपियों की सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में सशरीर उपस्थिति हुई. मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद भी आरोपी हैं, पर रिम्स में इलाज कराने की वजह से वे अदालत में उपस्थित नहीं हो पाये. मामले में आज सीबीआइ की अोर से गवाह नंबर 496 के रूप में मेसर्स एंजिल मेडिकेम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली में असिस्टेंट मैनुफैक्चरिंग केमिस्ट (तत्कालीन) मुकेश नाथ ठाकुर की गवाही दर्ज की गयी.
इसने अपनी गवाही में बताया कि कंपनी में दवाअों के उत्पादन से जुड़ा काम वह देखता था. कंपनी द्वारा उत्पादित दवाअों को मैन्युफैक्चरिंग रजिस्टर में दर्ज किया जाता था. इसमें प्रोडक्ट का नाम, प्रोडक्ट के तत्व, उत्पादित तिथि सहित अन्य विवरण रहते थे. गवाही के दौरान मुकेश ने सीबीआइ के पुलिस अधीक्षक (तत्कालीन) का लिखा पत्र अौर हस्ताक्षर की पहचान की.

Next Article

Exit mobile version